Sudarshan Today
बैतूल

श्रृंखला कार्यक्रम का जिला स्तरीय सम्मान समारोह सांसद श्री डीडी उइके ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को किया सम्मानित

बैतूल/मनीष राठौर

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस अंतर्गत एक नवंबर से सात नवंबर तक संचालित श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के जिला स्तरीय सम्मान समोराह में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद श्री डीडी उइके ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, नागरिक बैंक अध्यक्ष श्री अतीत पंवार सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुश्ती में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाडिय़ों- कु. अनुजा, पलक, कुंती, भावना, जूडो में रितिक, सलोनी, निशा, अनुराधा, दिव्या, कृष्णा, ओमकार, भूपेन्द्र, 400 मीटर दौड़ में कु. रक्षा, स्वीमिंग 50 मीटर, 100 मीटर रिले में कु. चन्द्रकली, कुश्ती में कु. प्रीति उइके, कु. मोनिका कासदे, विशाल इवने, जिमनास्टिक में देव धुर्वे, आदित्य भलावी, राज बेठे, कबड्डी में भुवन कुमरे, कु. रेश्मा, स्वीमिंग रिले में कु. आराधना, कुश्ती में संदीप, पवन, कु. गुनगुन, योगा में राजा, राहुल, कुराश में कु. शिवानी, कुश्ती एवं कुराश में कु. राधिका, कुराश में कु. निहारिका, कु. मेघा एवं कु. दीक्षा को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसी तरह शहरी विकास प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला, नगर पालिका के ईई श्री महेशचन्द्र अग्रवाल, नगर पालिका मुलताई के सीएमओ श्री नितिन बिंजवे, तहसीलदार मुलताई श्री सुधीर जैन, तहसीलदार आठनेर सुश्री लवीना घाघरे, तहसीलदार शाहपुर श्रीमती अंतोनिया एक्का वानखेड़े, पंचायत समन्वय अधिकारी श्री बलराम भारती एवं श्री विनोद सोनी, समग्र सामाजिक सुरक्षा विकास अधिकारी श्री विशाल माकोड़े, उप वनमंडलाधिकारी चिचोली श्री गौरव कुमार मिश्र, मुख्य लिपिक पश्चिम बैतूल सामान्य वन मंडल श्रीमती नवनीता प्रधान, वनरक्षक श्री आकाश गव्हाड़े को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सांसद श्री उइके ने अपने संबोधन में कहा कि खेल क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भविष्य में भी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करें। अधिकारियों-कर्मचारियों से भी अपेक्षा है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में शासन की मंशानुरूप बेहतर से बेहतर कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला द्वारा किया गया। इस दौरान भोपाल में आयोजित राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का वर्चुअल प्रसारण किया गया, जिसका अतिथियों, खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अवलोकन किया गया।

Related posts

किसानों को घर बैठे एमपी फार्म गेट एप से उपज बेचने की मिलेगी सुविधा

Ravi Sahu

*ब्लैक कॉफी शौकीन को बैतूल आए हुए 5 महीने हो गए लेकिन इनकी वर्किंग समझ से परे*

Ravi Sahu

ऐसा क्या हुआ की साहब रात्रि में दबंगता से डम्फर पकड़ा और 1 घंटे बाद छोड़ दिया डंफर तहसीलदार साहब ने पकड़ा था उन्होंने ही छोड़ा :- थाना प्रभारी धुर्वे

Ravi Sahu

कमलनाथ ने दी समझाइश कंप्लेंट बाजी ना करें संगठन के लिए काम करे

asmitakushwaha

जिले में बढ़ रही लंपी से ग्रसित गोवंश की संख्या में इजाफा हो रहा है

Ravi Sahu

ईव्हीएम की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment