Sudarshan Today
बैतूलमध्य प्रदेश

*ब्लैक कॉफी शौकीन को बैतूल आए हुए 5 महीने हो गए लेकिन इनकी वर्किंग समझ से परे*

*बैतूल सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ राहुल नागले*

 

 

 

बैतूल।ब्लैक कॉफी शौकीन को बैतूल आए हुए हैं लगभग चार पांच माह हो गए है लेकिन ब्लैक कॉफी शौकीन की वर्कींग ही समझ से परय है इनकी बैतूल जिले में अभी तक वर्किंग ना के बराबर देखी गई है जहां पूर्व में रामनगर क्षेत्र में इतना बड़ा बवाल होने के बावजूद ब्लैक कॉफी शौकीन बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर चली जाती है बैतूल में जहां भी बड़ा मामला होता है वहां से नदारद नजर आती है और अब जब फार्म हाऊस बदनामी वाले कांड में पुलिस उलझी है ब्लैक कॉफी सोखीन नदारत है। अपने हाई था कथित राजनैतिक रिश्तेदारी की हूल देने वाली इस ब्लैक कॉफी शौकीन अधिकारी को लेकर ऐसा नहीं आया कि बैतूल की पुलिसिंग मे कोई योगदान है। शायद इसलिए एसपी ब्लैक काफी शौकीन पर ऐसा भरोसा नहीं कर पा रही है हालांकि अपने थानेदारो के साथ यह एसडीओपी बैलेंस वाले फार्मूले से खेल कर गणित सेट करवा लेती है। जिला के दोनो थाने इनके अधिन आते है न फार्म हाऊस कांड में दोनो थानो का ही सवाल है फिर भी मामले की जांच इन्हे एडिशनल एस पी को देनी पड़ी। जबकि ही यह मामला सबके सामने जग जाहिर व इन्हे तत्काल दोनो थानेदारो की पीई थी जो इन्होने नहीं की और पूरा रायता हो गया। जबकि चर्चा है कि इनके के थानो में जो नीतेश का मुखबिर तंत्र था वह तंत्र भी इन्हें पूरा उपलब्ध कराया गया। कहा तो यहा तक जाता है कि नीतेश बाबू का तथाकथित दलाल दोस्त भी इनके अच्छे संपर्क में है। इसके बावजूद इनका फार्म हाऊस कांड से अरूचि दिखाना सवाल खड़े करता है। लोगो का तो कहना है कि मैडम ब्लेक काफी की चुस्की लेते हुए चुटकियों में फार्म हाऊस कांड को खोल सकती है। वैसे यह बात भी देखी जानी चाहिए कि पुलिस विभाग में 14, 15,16 को कौन कौन छुटट्टी पर गया था…! क्योकि पूरा घटनाक्रम इन्ही तारीख का बताया जा रहा है।

Related posts

कलश यात्रा के साथ 5 दिवसीय महासप्तचण्डी यज्ञ की शुरुआत

asmitakushwaha

देव दीपावली पर लगेगा साल का अंतिम खग्रास चंद्र ग्रहण डा पंडित गणेश शर्मा

Ravi Sahu

बूढ़े बालाजी निवासी महिलाओं ने जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करनेके लगाए आरोप

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर नवनिर्वाचित विधायक जयसिंह मरावी के साथ निकला विजयी जुलूस

Ravi Sahu

सुर्य उपासना का छठ पर्व धूमधाम से बमबम तालाब में मनाया गया डूबते हुए सूर्य को हजारों श्रद्धालु ने दिया

Ravi Sahu

स्वीप प्लान के तहत आगंनवाड़ी कार्यकताओ ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान, मानव श्रृंखला बनाई, जन जागरुकता रैली भी निकाली

Ravi Sahu

Leave a Comment