Sudarshan Today
Other

85 वर्ष से अधिक आयु व 40% पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं को होम वोटिंग कराने का निर्देश

 

संवाददाता ——
मोहम्मद इब्राहिम
चाईबासा

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक (एवीएससी) और 40% पीडब्ल्यूडी (एवीपीडी) श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं को होम वोटिंग तहत डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है। इस आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशन पर पश्चिमी सिंहभूम जिला में उपरोक्त श्रेणी में सम्मिलित मतदाता का डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु 10.सिंहभूम(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र के 52.चाईबासा(अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र, 53.मंझगांव(अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र, 54.जगन्नाथपुर(अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र, 55.मनोहरपुर(अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र व 56.चक्रधरपुर(अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र हेतु कुल सात(07) अलग-अलग टीम का गठन किया गया। उपरोक्त के बारे में जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी मतपत्र कोषांग-सह-अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट-चक्रधरपुर रीना हांसदा के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त निर्देश के आलोक में निर्धारित मानदंडों व आवश्यक व्यवस्था के अनुसार होम वोटिंग कराने के लिए प्रतिनियुक्त 7 टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि 10.सिंहभूम(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र पश्चिमी सिंहभूम जिला में 85 वर्ष के ऊपर कुल 45 मतदाता तथा 40% से अधिक दिव्यांग कुल 33 मतदाता द्वारा होम वोटिंग किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक दल में P1, P2, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति निश्चित किया गया है। जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया आज 4 मई एवं 5 मई को संचालित होगी।

Related posts

गांव चलो अभियान- दर्यापुर में पूर्व महापौर अतुल पटेल ने ग्रामीणों से किया संवाद

Ravi Sahu

पीडीएस में मनाया गया स्व. श्री बद्रीप्रसाद खरया जी का जन्मशताब्दी कार्यक्रम

Ravi Sahu

जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के लिए 50 लाख तक की सहायता

Ravi Sahu

मुख्य विकास अधिकारी ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जनपदीय टास्क फोर्स/अंतर विभागीय जिला समन्वय समिति की बैठक,दिये निर्देश

Ravi Sahu

हवन भंडारे के साथ भागवत कथा का हुआ समापन

Ravi Sahu

जय सरस्वती श्री रामलीला कमेटी का किया पुष्पवर्षा से किया स्वागत 

Ravi Sahu

Leave a Comment