Sudarshan Today
Other

हवन भंडारे के साथ भागवत कथा का हुआ समापन

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

दमोह जिले के जवेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम बनवार में राजपूत परिवार में सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण का हवन भंडारे के साथ हुआ समापन, भक्तिमय विश्राम कथा के समापन में हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया कथा प्रवक्ता बालव्यास पं. ऋषिकांत गर्ग जी महाराज ने कहा कि 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। हवन यज्ञ में अपनी अपनी एक बुराई की भी आहुति देनी चाहिए उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। कथावाचक ने भंडारे के प्रसाद का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु, दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। हर कथा या अनुष्ठान का तत्व सार होता है जो मन बुद्धि व चित्त को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है। भगवान को लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है। कथा समापन के दिन विधि विधान से पूजा करवाई। दोपहर तक हवन और भंडारा कराया गया। इसमें यजमान ने अपने अपने परिवार के साथ आहुति डाली।

Related posts

तत्काल प्रभाव से तहसीलदार जयसिंहनगर को कमिश्नर ने किया निलंबित 

Ravi Sahu

वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय पचोर में स्वच्छता अभियान अंतर्गत कार्यशाला आयोजित हुई।

Ravi Sahu

सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में एस.के.एम.जी.प्रो कबड्डी टूर्नामेंट

Ravi Sahu

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग ऑफिसर, खण्ड-228

Ravi Sahu

मसूर की फसल के मुआवजा को लेकर किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

धनाई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रजत प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment