Sudarshan Today
Other

रक्तदान करने के लिए प्रेरणा की जरूरत है –

 सुदर्शन टुडे महेश्वर तहसील संवाददाता लोकेश केवट
मण्डलेश्वर निप्र,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेष्वर द्वारा आज दिनांक 04 मई 2024 को आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार जैन ने विशेष न्यायाधीश मोहम्मद मूसा खान कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश श्रीमति मैरी मार्ग्रेट फ्रांसिस डेविड जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह जिला न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार कुण्डू जिला न्यायाधीश भगवान दास राठौड़ जिला न्यायाधीश दीपक चैधरी व्यवहार न्यायाधीश महेन्द्र सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर किया ।

फॉरेस्ट विभाग के एस डी ओ एम एस मौर्य डॉ किरण वर्मा एवं डॉ हेमेन्द्र मुछाला ने भी सरस्वती पूजन किया। अपने प्रेरक उद्बोधन में प्रधान जिला न्यायाधीश सुनील कुमार जैन ने कहा कि रक्तदान एक महादान है लेकिन आम व्यक्ति में रक्तदान को लेकर काफी भ्रांतियां होती है उनका निराकरण करने के लिये सेमिनार आयोजित किया जाना चाहिये जिसमे डॉक्टर्स रक्तदान से होने वाले बेनिफिट बताएं इससे लोगो मे जागरूकता आएगी और अधिक से अधिक संख्या में लोग रक्तदान करने के लिये आगे आएंगे । विशेष न्यायाधीश मोहम्मद मूसा खान ने भी रक्तदान करने के फायदों के बारे में बताया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जिला न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह ने स्वागत भाषण में रक्तदान शिविर की जानकारी दी। जिला चिकित्सालय खरगोंन के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ हेमेन्द्र मुछाला ने बताया कि कोई भी स्वास्थ्य व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच हो जिसका वजन 45 किलो से ऊपर हो जिसे सुगर बी पी थायराइड जैसी बीमारी नही हो रक्तदान कर सकता है । कोई भी व्यक्ति एक बार रक्त देने के बाद 90 दिन के बाद ही दूसरी बार रक्त दे सकता है । एकत्रित किये गए रक्त की हेपेटाइटिस बी एवं सी एच आई वी ए, वी डी आर एल और मलेरिया की जांच के बाद ही किसी मरीज को रक्त दिया जाता है ।

संचालन पी एल वी दुर्गेश राजदीप ने किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ व्यवहार न्यायाधीश महेंद्र सिंह और नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष चैतन्य पटवारी के रक्तदान से शुरु हुआ । फारेस्ट विभाग की टीम ने रक्तदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई विभाग के एस डी ओ एम एस मौर्य डिप्टी रेंजर प्रदीप पंचोली के साथ वन रक्षक रक्तदान करने पहुंचे वन विभाग के नारायण अवास्या राघवेंद्र सिंह कौरव अंकित यादव संजय यादव हरीश पटेल ने रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डलेश्वर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ किरण वर्मा ने भी रक्तदान किया।उप जेल मण्डलेश्वर की जेलर श्वेता मीणा ने अपने भाई गौरव चैधरी प्रहरी विजयेंद्र वर्मा के साथ रक्तदान किया महेश्वर जेलर बुद्धि विलास प्रहरी जीवन मोरे टीप राज भालसे ने रक्तदान किया

। किसान राकेश सड़वा ने 10 वी बार और युवा शिक्षक जीतू एम जे ने तीसरी बार रक्तदान किया ।शासकीय महाविद्यालय के एन एस एस वालेंटियर कार्यक्रम अधिकारी प्रो चेतना सिद्धड के साथ पहुंचे व रक्तदान किया इनमें विधि कोठारी कुम कुम नागरे योगेश कुमावत रितेश वर्मा शामिल है । रक्तदान षिविर में कुल 35 यूनिट रक्तदान हुआ।

रक्तदान में इनकी भूमिका सक्रिय रही

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही डॉ किरण वर्मा के साथ लेब टेक्नीशियन गजेन्द्र सेन फार्मासिस्ट रविन्द्र कनेश रेडियोलॉजिस्ट शरद पवार नर्सिंग ऑफिसर रेखा सोलंकी संध्या सिगनदुबे गीता गार्डे एव सचिन शर्मा ने अपनी सेवाएं दी । ब्लड बैंक खरगोंन की टीम ब्लड बैंक प्रभारी डॉ हेमेन्द्र मुछाला के साथ टेक्नीशियन मोहन सोनी जितेन्द्र गुप्ता स्टाफ नर्स हरीश चैबे ने रक्त एकत्रित किया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी एल वी जोजु एम आर दुर्गेश राजदीप रितु वर्मा सुनीता भालसे अंजली कुमरावत ने प्रचार प्रसार किया ।

Related posts

निम्बार्क आश्रम में अमावस्या पर विशेष झांकी सजाई गई

Ravi Sahu

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के दिये निर्देश

Ravi Sahu

जबेरा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी

Ravi Sahu

आईक्यूएसी ( IQAC ) के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभ्यास के अन्तर्गत ‘ पुस्तक समीक्षा ‘ का कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

यूपी के ग्रेटर नोएडा में सांस्कृतिक कार्यक्रम तीज और गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम

Ravi Sahu

विदिशा कलेक्टर की पहल पर मतदान करने पहुंचे ढाडोन ग्रामवासी

Ravi Sahu

Leave a Comment