Sudarshan Today
Other

आईक्यूएसी ( IQAC ) के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभ्यास के अन्तर्गत ‘ पुस्तक समीक्षा ‘ का कार्यक्रम सम्पन्न

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह 

दमोह- एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह म.प्र . में आईक्यूएसी ( IQAC ) के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभ्यास के अन्तर्गत पुस्तक समीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया । इस पुस्तक समीक्षा कार्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ . सुधा मलैया , कुलपति प्रो . पवनकुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ . प्रफुल्ल शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । सत्र का संचालन आईक्यूएसी ( IQAC ) निर्देशक डॉ . परली जैकब ने किया एवं आईक्यूएसी ( IQAC ) के द्वारा विश्वविद्यालय में संचालित कार्य की जानकारी प्रदान की । कला एवं मानविकी संकाय के जैन और प्राकृत अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ . आशीष कुमार जैन ने आचार्य सुनीलसागर जी महाराज द्वारा प्राकृत भाषा में रचित ‘ मुणिकुंजरो महाकाव्य पर पुस्तक समीक्षा प्रस्तुत की । इस महाकाव्य में 11 सर्ग हैं , जिसमें मुनिकुंजर आचार्य आदिसागर अंकलीकर के जीवन चरित्र का वर्णन किया गया है । प्रस्तुत समीक्षा में महाकाव्य के ऐतिहासिक , पौराणिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों पर विस्तृत चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव , कला एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ . ऋषभचन्द्र जैन , फौजदार , डॉ . अर्चना पाठक , डॉ . आशीष कुमार जैन , डॉ . ओमपाल सिंह , डॉ . सूर्यनारायण गौतम , डॉ . उषा खण्डेलवाल , डॉ . हरिहर पाण्डेय , डॉ . वन्दना पाण्डेय , डॉ . दुर्गा महोबिया , डॉ . मनीषा दीक्षित , गोपी साहु , डॉ . विजय साहू , डॉ . प्रमिला कुशवाहा , डॉ . सुधीर गौतम , डॉ . स्वाति गौर , डॉ . सुधीर गौतम , डॉ . तनवीर खान , यशवंत पटेल परवीन नाज आदि अनेक विभागाध्यक्ष , प्राध्यापक उपस्थित रहे ।

Related posts

किस्को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए एक देशी पिस्तौल किया बरामद, युवक गिरफ्तार

Ravi Sahu

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

नाटी रामचरितमानस चौपाई अर्थ के साथ हुआ अमृता पूर्ण कार्यक्रम 

Ravi Sahu

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ 3 दिसंबर को होगी मतगणना

Ravi Sahu

ग्राम पंडा में चल रही भागवत कथा के समापन पर  भंडारे में शामिल हुई हटा विधायक 

Ravi Sahu

अशोकनगर यादव कॉलोनी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पुजारी किशनलाल मिश्रा के सानिध्य में श्रद्धालुओं द्वारा दिनांक 7 नवंबर 2022 सोमवार को मनाया जाएगा

Ravi Sahu

Leave a Comment