Sudarshan Today
बैतूलमध्य प्रदेश

अतिक्रमण को लेकर विहिप ने किया बडोरा ब्रिज पर चक्काजाम,

*बैतूल सुदर्शन टूडे ब्यूरो चीफ राहुल नागले*

 

 

 

बैतूल शहर में हो रहे अतिक्रमण के विरोध में कुछ दिन पूर्व ज्ञापन सौंपने के बाद शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने माचना ब्रिज बडोरा पर पहुंचकर पुराने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं को समझाईश दी। इसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। लगभग आधे घंटे तक चले इस चक्काजाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों का आरोप है कि एक समुदाय विशेष द्वारा हिन्दुओं की खाली जगह पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। कब्जाधारियों द्वारा कब्जा कर सबसे पहले टपरी बनाई जाती इसके बाद पक्का निर्माण किया जाता है। अतिक्रमण हटाने की स्थिति में उक्त अतिक्रमण द्वारा स्वयं को संपत्ति का मालिक बताया जाता है। इनके द्वारा कई जगह अतिक्रमण किया गया है। उस अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की गई। हनुमान चालीसा पाठ किया गया विहिप कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आगे भी संगठन द्वारा चक्काजाम किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विहिप कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म किया गया और यातायात चालू हो सका

Related posts

अल्पसंख्य मंत्रालय के खिलाफ आक्रोश

Ravi Sahu

बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित कोसमी रेलवे गेट आगामी 7 फरवरी को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।

rameshwarlakshne

बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से संरक्षित करना और निश्चित करना कि उनका बचपन किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार से मुक्त हो। यह हमारा संयुक्त दायित्व है।। अतुल यादव न्यायाधीश। चाईल्ड सेक्सुअल ऐव्यूज विषय पर विधिक साक्षरत शिविर का किया आयोजन ।

Ravi Sahu

नगर सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह, 5 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान*

Ravi Sahu

द संस्कार वैली स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

Ravi Sahu

अझवार पंचायत में पानी पर पाबंदी का फरमान

asmitakushwaha

Leave a Comment