Sudarshan Today
DAMOH

असाटी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो का संस्कार भवन में तिलक लगाकर, माला पहनकर सुंदर गिफ्ट देकर किया सम्मानित। 

संवाददाता रानू जावेद खान
जबेरा,दमोह-

शहर में असाटी समाज के लगभग 500 घर है इन 500 घरों में आपस में जुड़ाव एवं प्रेम बना रहे और सभी परिवार आपस में मिलकर सामाजिक कार्यक्रम एवं धार्मिक गतिविधियां त्यौहार सामूहिक रूप से मना सके इसके लिए असाटी समाज में व्यवस्था है। जहां पर तीन समितियां कार्यरत हैं असाटी समाज समिति, असाटी युवा समिति,असाटी महिला समिति, इन सभी समितियो के अपने-अपने प्रभार हैं सभी समितियों के पदाधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं और सामाजिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चला रहे हैं वही असाटी समाज के समस्त कार्यक्रम में विशेष योगदान रहता है संस्कार भवन के व्यवस्थापक मुकेश असाटी का जो हर कार्यक्रम के लिए संस्कार भवन की सारी व्यवस्थाओं को पूरी जिम्मेदारी के साथ सुचारू रूप से चला रहे हैं जिससे तीनों समितियों को आयोजन में कभी कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि हर कार्यक्रम के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता होती है व्यवस्थित स्थान की जो मुकेश असाटी व्यवस्थित व्यवस्था के साथ उपलब्ध कराते हैं वही असाटी समाज के युवा समिति के अध्यक्ष विनय असाटी पत्रकार एवं

युवा समिति के जिला मीडिया प्रभारी हेमेंद्र असाटी (राजन) पत्रकार जो हर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से समाज की प्रत्येक कार्यक्रम सामाजिक गतिविधि का विस्तृत विवरण जन जन तक पहुंचाते हैं समाज के तीनों व्यक्ति पूरे समर्पण के साथ समाज में सेवा दे रहे हैं जो प्रशंसनीय है आप तीनों के प्रति असाटी समाज समिति असाटी युवा समाज समिति असाटी महिला समाज समिति कृतज्ञता व्यक्त करती है इसी तरह से आपका सहयोग बना रहे और असाटी समाज का कल्याण एवं विकास होता रहे संस्कार भवन में आज श्री मुकेश असाटी ,श्री विनय असाटी हेमेंद्र असाटी (राजन) पत्रकार के सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तीनों समितियां द्वारा मुकेश असाटी विनय असाटी हेमेंद्र असाटी (राजन )को तिलक लगाकर माला पहनकर सुंदर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में समाज की तीनों समितियो के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन समाज के भाई बंधु बहने अधिक संख्या में उपस्थित रहे और जलपान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।

Related posts

विकास यात्रा 2023 का शुभारंभ…

Ravi Sahu

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के संबंध में कुर्मी समाज की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

कछराहार की टपरिया में बेच रहा था कच्ची शराब 60 लीटर जब्त हरदुआ सुम्मेर में शराब तस्कर गिरफ्तार

Ravi Sahu

जबेरा जनपद शिक्षा केंद्र में 178 केंद्रो पर आयोजित हुई नवभारत साक्षरता अभियान के तहत परीक्षा

Ravi Sahu

असाटी वार्ड एक संस्कार भवन में असाटी महिला मंडल समिति के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

राष्ट्रभाषा छात्र प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिताएं पुरस्कार वितरण संपन्न हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment