Sudarshan Today
राजगढ़

खुजनेर सब डिवीजन का मामला। बड़े हादसे का इंतजार करता बिजली विभाग

किसानों को बना हुआ है डर कही जन हानि नहीं होआ जाए।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़। एक तरफ सरकार किसानों को बेहतर बिजली मुहैया करा रही है इसको लेकर लगातार सरकार की तरफ से बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस कर रहा है लेकिन राजगढ़ जिले के गोरिया खेड़ा गांव जहां पर 11 केवी की लाइन निकल रही है जो पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। हालात यह है कि कभी भी बिजली का जर्जर खम्बे गिर सकते है। यह खंबा सुनील पिता जगदीश शर्मा के खेत में लगा हुआ है जो बिल्कुल जर्जर अवस्था में है सुनील के द्वारा कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया लेकिन उल्टा सुनील को ही विभाग के कर्मचारियों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि यह जिम्मेदारी उन ठेकेदारों की गई जिन्होंने विद्युत लाइन बिछाई है। लेकिन विद्युत के जर्जर खंभे को देखने से ऐसा लग रहा है कि कहीं ना कहीं वर्षों पुराना यह खम्भा है जो आज इस अवस्था में है।

बिजली विभाग से परेशान किसान- आए दिन सूचनाएं मिलती है कि बिजली विभाग लगातार किसानों के लिए परेशानी बन रहा है कभी किसानों के साथ अवैध वसूली की शिकायत हो रही तो कभी किसानों को ऊपर चालानी कार्यवाही हो रही है जबकि अगर मेंटेनेंस की बात करें तो व्यवस्था जस की तस बनी हुई। सुनील का कहना है कि अगर एक-दो दिन में जर्जर कमरे को नहीं हटाया तो मैं गांव के अन्य किसानों को लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत को लेकर पहुँचूँगा। गांव के और भी लोगों द्वारा बताया कि हम लोग सब इस जर्जर खंभे को लेकर परेशान हो रहे क्योंकि कभी भी यह टूट सकता है जिसके कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है और खंबे टूटने के कारण विद्युत भी बाधित हो सकती है जिसके कारण हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए विभाग से हमने अनुरोध किया कि जर्जर खंभे को हटाकर लगाए।

Related posts

खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह की “गांधी चौपाल एवं पदयात्रा

Ravi Sahu

अधिकार,सुरक्षा और आशा की अलख केवल शिक्षा से जलाई जा सकती है।

Ravi Sahu

नव युवक मंडल के तत्वाधान में आयोजित हो रहा आदर्श साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन

Ravi Sahu

महिला के साथ मेला ग्राउंड में छेड़छाड़ करने की मनचलों कर रहे थे कोशिश,महिला ने करदी दोनो की जमकर धुनाई*

Ravi Sahu

*श्रीमद् भागवत कथा 21 सितंबर से 27 सितंबर*

Ravi Sahu

अपने हौसले की एक कहानी बनाना ,, हो सके तो खुद को झांसी की रानी बनाना – एसआई रचना परमार

Ravi Sahu

Leave a Comment