Sudarshan Today
बैतूलमध्य प्रदेश

जिले में बढ़ रही लंपी से ग्रसित गोवंश की संख्या में इजाफा हो रहा है

 

 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

 

 

बैतूल :— लेकिन पशु चिकित्सालय के डायरेक्टर विजय पाटिल यह दावा करते फिर रहे हैं कि जिले में लंपी से ग्रसित गौ वंश में काफ़ी कमी आई है। लेकिन यह सभी बातें निर्थक साबित हो रही है। प्रतिदिन नगर में गौ वंश लंपी से ग्रसित घूम रहे है। कुछ दिन पहले हमारे अख़बार ने प्रमुखता से यह खबर छापी थी कि नपा कि गौ शाला में एक्सपायरी हो चुकी दवाइयों का डोज गौ वंश क़ो लगाया जा रहा है जिससे उनकी मौत हो रही है। इसी मामले क़ो लेकर राष्ट्रीय महाकाल सेना के संभाग अध्यक्ष सागर करकरे ने गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद  जी राज्य मंत्री से चर्चा कर बैतूल में गौ वंश के ईलाज के नाम पर हो रही धांधली के विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

जब हमारी टीम ने स्वामी अखिलेश्वरानंद जी राज्य मंत्री से चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि महाकाल सेना के माध्यम से जानकारी मेरे संज्ञान में आई है हमने यहां से लेटर जारी किया है जो भी दोषी होगा उस पर तत्काल कार्यवाही कि जावेगी और पशु विभाग के डाइरेक्टर विजय पाटिल से भी इस विषय में चर्चा कि है हमने।

स्वामी अखिलेश्वरानंद जी राज्य मंत्री जी ने लेटर के माध्यम से बैतूल जिला कलेक्टर क़ो समस्या संज्ञान में लाई है अब देखना यह है कि कलेक्टर  साहब इस मामले क़ो कितना गंभीरता से लेते है या फिर यह मामला क़ो भी ऐसे ही ठन्डे बस्ते में छोड़ देते है।

 

*बाकी अगले अंक में*…….

गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल :— जिले में बढ़ रही लंपी से ग्रसित गोवंश की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन पशु चिकित्सालय के डायरेक्टर विजय पाटिल यह दावा करते फिर रहे हैं कि जिले में लंपी से ग्रसित गौ वंश में काफ़ी कमी आई है। लेकिन यह सभी बातें निर्थक साबित हो रही है। प्रतिदिन नगर में गौ वंश लंपी से ग्रसित घूम रहे है। कुछ दिन पहले हमारे अख़बार ने प्रमुखता से यह खबर छापी थी कि नपा कि गौ शाला में एक्सपायरी हो चुकी दवाइयों का डोज गौ वंश क़ो लगाया जा रहा है जिससे उनकी मौत हो रही है। इसी मामले क़ो लेकर राष्ट्रीय महाकाल सेना के संभाग अध्यक्ष सागर करकरे ने गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद जी राज्य मंत्री से चर्चा कर बैतूल में गौ वंश के ईलाज के नाम पर हो रही धांधली के विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
जब हमारी टीम ने स्वामी अखिलेश्वरानंद जी राज्य मंत्री से चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि महाकाल सेना के माध्यम से जानकारी मेरे संज्ञान में आई है हमने यहां से लेटर जारी किया है जो भी दोषी होगा उस पर तत्काल कार्यवाही कि जावेगी और पशु विभाग के डाइरेक्टर विजय पाटिल से भी इस विषय में चर्चा कि है हमने।
स्वामी अखिलेश्वरानंद जी राज्य मंत्री जी ने लेटर के माध्यम से बैतूल जिला कलेक्टर क़ो समस्या संज्ञान में लाई है अब देखना यह है कि कलेक्टर साहब इस मामले क़ो कितना गंभीरता से लेते है या फिर यह मामला क़ो भी ऐसे ही ठन्डे बस्ते में छोड़ देते है।

*बाकी अगले अंक में*…….

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षक समूह ने किया व्रक्षारोपन

Ravi Sahu

समस्याओ के निराकरण के लिए सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

घुरेल धाम गिंदौर हॉट में धूमधाम से संपन्न हुआ साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

Ravi Sahu

पुलिस ने शराब ठिकानों पर दबिश देकर 50 हजार की अवैध शराब पकड़ी

asmitakushwaha

जनपद उपाध्यक्ष बीफार्मा , एमए इंग्लिश से रोशनी ठाकुर

Ravi Sahu

पूर्व कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने कॉन्ग्रेस,समाज कल्याण प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं को सूची सौंपी गई,

asmitakushwaha

Leave a Comment