Sudarshan Today
बैतूल

सड़क बनने से पहले ही खुलने लगी घटिया निर्माण की पोल घटिया निर्माण का विरोध करने पर सरपंच ने कर दी पंच की पिटाई, घिसीबागला गांव का मामला

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

बैतूल। विकासखंड शाहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम घिसीबागला में सरपंच की मनमानी से पंचायत प्रतिनिधियों सहित पूरा गांव परेशान हो गया है। सरपंच द्वारा यहां निर्माण कार्यों में जमकर धांधली करते हुए सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है। घिसीबागला के ग्रामीणों ने सड़क बनने के पहले ही घटिया निर्माण की पोल खोल दी है। पंचों द्वारा घटिया निर्माण कार्यों का विरोध करने पर सरपंच द्वारा मारपीट की जा रही है। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं चिचोली थाने में की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच कुंदन धुर्वे द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है।सड़क निर्माण कार्य में न तो सीमेंट की सही मात्रा डाली जा रही है और न ही गिट्टी की कोई माप है। रेत का कम डस्ट का उपयोग अधिक हो रहा है। जिससे यह निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हो रहा है। इस कार्य का विरोध करने पर सरपंच द्वारा पंच अभिषेक कुमरे के साथ मारपीट की गई। पंच के साथ हुई मारपीट की घटना से पंचायत प्रतिनिधियों सहित पूरा गांव आक्रोशित हो गया है।

 

और उन्होंने जल्द कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में जिला मुख्यालय पर आकर कलेक्ट्रेट के घेराव पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में पंच सुखदेव मर्सकोले, मकल आहके, राकेश धुर्वे, सुखनंदन उईके, रामकिशोर उईके, हेमंत सरियाम, अविनाश धुर्वे गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला अध्यक्ष, रोहित सरियाम जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जीएसयू, करण चढोकार जिला उपाध्यक्ष जीएसयू, दिनेश धुर्वे, हरिकेश उईके, भूता सलाम, अनिल विश्वकर्मा शामिल थे। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच की तानाशाही नहीं चलेगी, सरपंच को निलंबित किया जाए, निर्माण कार्यों की जांच जल्द से जल्द की जाए।राशि निकाली, निर्माण कार्य अधूरे पड़े शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में सोखता गड्डे तथा कचरा घर निर्माण की पूर्ण राशि निकाली गई है। निर्माण कार्य अधूरे है, साथ ही खारी नदी पर पुलिया निर्माण तथा बागला नदी पर चेक डेम निर्माण में भ्रष्टाचार कर घटिया निर्माण किया गया है, उक्त शिकायत की तत्काल जॉच की जाए।

Related posts

सरपंच पति ने की उपसरपंच से मारपीट,उपसरपंच ने लगाया आरोप,किसी बात को लेकर दोनो में हो गया विवादशुरू कर दी मारपीट , वीडियो वायरल, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी लेने जनपद से आये थे अधिकारी, जांच के लिए गए थे साथ वहीं शुरू हुई मारपीट

Ravi Sahu

त जोड़ो यात्रा” वि.सभा समन्वयक बने निखिल सोनी

Ravi Sahu

शाहपुर : नगर में प्रथम बार हो रहे नगरी निकाय चुनाव को लेकर जहां पार्टी फूंक-फूंक पर कदम रख रही है

Ravi Sahu

बैतूल शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित केनरा बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 14 लाख रुपए

rameshwarlakshne

बैतूल: खाली बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, पेयजल समस्या का निराकरण करने की लगाई गुहार

Ravi Sahu

गोरखीढाना उती नदी में जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे स्थानीय ग्रामीण व छात्र-छात्राएं स्कूली बच्चे

Ravi Sahu

Leave a Comment