Sudarshan Today
BODA

महुआ से परसुखेड़ी इसी वर्ष हुआ सड़क निर्माण 3 माह भी नहीं टीका चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, पुल क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीणों ने जताई चिंता कहा घटिया निर्माण की देन

सुदर्शन टुडे बोड़ा:-

इसी वर्ष हुआ सड़क निर्माण 3 माह भी नहीं टीका चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, पुल क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीणों ने जताई चिंता कहा घटिया निर्माण की देन। महुआ से परसुखेड़ी तक बनी नवनिर्मित सड़क महज 3 माह में उखाड़ने लगी- राजगढ जिले के अंदरूनी इलाकों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बुना जा रहा है, इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से सड़क बनने के 4 महीने के अंदर ही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिसकी वजह से अब स्थानीय ग्रामीण भी सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। महज तीन माह के अंदर ही उखड़ने लगी है तो ऐसे में यह सड़क कितने दिन तक चलने योग्य रहेगी।

जनपद पंचायत मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर नरसिंहगढ़ तहसील क्षेत्र में महुआ से परसुखेड़ी गांव तक लंबाई 2.55 किमी जिसमें (बी.टी.सड़क1.90 मिमी,) (सीमेंट सड़क 0.65 मिमी, 600 मीटर सीसी सड़क) (पक्की नाली 400 मीटर अभी तक नही बनाई)( दोनो तरफ़ सोल्डर भी नही भरा ) की सड़क 1 करोड़ 60 लाख 61 हजार की लागत से निर्माण किया गया है, जिसका निर्माण एजेंसी महुआ के ठेकेदार शिवचरण परमार आसारेठा पवार के द्वारा किया गया है। जबकि सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन अगस्त 2023 को किया गया था। निर्माण का कार्य मई माह में पूर्ण किया गया है। करोड़ों रुपए खर्च कर निर्माण की गई, सड़क चंद माह में उखड़ गई, जिसकी वजह से अब इस इलाके के ग्रामीण काफी परेशान हैं क्योंकि सालों तक पक्की सड़क के लिए यहां के ग्रामीण आस लगाए बैठे थे। जैसे ही सड़क का निर्माण पूर्ण हुआ, सड़क बनने के तीन माह भी नहीं टिक पाई, जिसकी वजह से अब फिर से यहां के ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनने वाली है। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारी व ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से घटिया सड़क निर्माण हुआ है, अब यहां पर आने वाले दिनों में सड़क पूरी तरह से उखड़ जाएगी और आने जाने में पहले की तरह फिर से वही स्थिति हो जाएगी, करोड़ों रुपये खर्च कर बनी सड़क हमारे लिए बैगर उपयोगिता के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

 

*इनका कहना है*

(1)

जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सीसी सड़क बने हुए 3 माह पूर्ण नही हुऐ उससे पहले उखड़ चुकी है। साथ में रोड़ के साथ सोल्डर नही भरे गए हे जिससे आए दिन चार पहिया वाहन रोड़ से उतर कर नीचे आने से एक्सिडेंट हो रहे हे। न ही 400 मीटर नाली का निर्माण किया गया। रेखा दीपक सरपंच महुआ

(2)इनका कहना है

दिखवा लेंगे करवा देंगे

*ठेकेदार शिवचरण परमार आसारेठा पवार*

Related posts

देवेभों कर्मचारी ने सीएमओ को मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला राजगढ़ सदस्यता कार्ड वितरण समारोह आयोजित

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा में निकाय कर्मियो को सीएमओ ने मतदान करने की ईमानदारी पूर्वक मतदान करने की शपथ दिलाई

Ravi Sahu

कलश यात्रा श्रीं मद भागवत कथा का शुभांरभ कलश यात्रा के साथ हुआ।

Ravi Sahu

प्याज के खेत में सिंचाई करने मोटर पंप चालू करने गए युवक की करंट लगने से मौत

Ravi Sahu

सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ शहतलाई बड़ी धूमधाम से श्रद्धालुओं माथा टेका

Ravi Sahu

Leave a Comment