Sudarshan Today
BODA

देवेभों कर्मचारी ने सीएमओ को मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सुदर्शन टुडे संवाददाता ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार

नपा के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो ने की नियमित की मांग सोपा ज्ञापन ।

बोड़ा:- नगर परिषद बोड़ा में कार्य दैनिक वेतन भोगी एवं सफाई कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सीएमओ रामलाल कुशवाहा को मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा (1)प्रदेश की नगरी निकाय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों सफाई कर्मचारियों को शासन निर्देश अनुसार दिनांक 1:00 से 5:00 के बीच वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा चुंगी यात्री कर से कडोदरा बंद किया जाकर चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से दोगुना किया जावे,(2) पुरानी पेंशन योजना नगरी निकाय के समस्त सेवकों पर लागू किया जाए, (3)नगरी निकाय में कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितीकरण किया जावे एवं नियमितीकरण कर्मचारियों को तृतीय चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थाई किया जावे, (4) निकाय में कार्य विनियमित कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उसके स्थान पर उसके परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए, (5)समय मान वेतनमान का लाभ नगरीय निकायों के कर्मचारी को दिया जावे जो कि शासन निर्देशानुसार संभागीय कार्यालय में लंबित है( 6 )निकायों में कार्यरत समस्त संवर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति की जावे एवं पदोन्नति उपरांत चयनित कर्मचारियों 94(4)की पुष्टि की जावे,(7) नगरीय निकाय के कर्मचारीयो से अन्य विभागों का कार्य नहीं दिया जावे।(8) विभाग में एक ही शाखा में 3 वर्षों से अधिक कर्मचारियों की शाखा परिवर्तन की जावे सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश अनुसार।(9) प्रत्येक तीन माह में आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में कर्मचारियों कल्याण समिति की बैठक आहूत की जावे। नगरी निकाय में कार्यरत वाहन चालकों एवं विद्युत शाखा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बीमा सुरक्षा योजना लागू किया जाए। व्यापम से 50% भर्ती की जावे तथा प्रतिशत भर्ती विभागीय की जावे। अथवा स्थापना व्यय में 65% से अधिक होने पर उक्त निकायों में नवीन भर्ती प्रतिबंधित की जावे शासनादेश अनुसार। और समस्त कर्मचारियो ने हम सब एक है, हमारी मांगे पुरी करो पुरी करो नारे लगाए।इस अवसर धीरप वर्मा, अशोक यादव, महेश घावरी,विक्रम देरान, दीपक शर्मा, अरुण पाटीदार, महेश राठोर, भोजराज भिलाला, अमित गुदेनिया,जितेंद्र राजपूत, कमल नाथ, रामस्वरुप खटक,पर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

विना नागर ने 10 वी में हासिल किये 90.2 प्रतिशत

Ravi Sahu

शोक संवेदना : बोड़ा में पूर्व पार्षद के पति के निधन पर जताया विधायक मोहन शर्मा दादा ने शोक

Ravi Sahu

विकास यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना नरसिंहगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक महाराज श्रीमंत राज्यवर्धन सिंह ने पिपलिया रसोड़ा से प्रारंभ की विकास यात्रा।

Ravi Sahu

गुरुकुल विद्या निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल बोड़ा में हुआ बाल मेलें का आयोजन, बच्चों ने स्टाल लगाकर परोसे व्यंजन

Ravi Sahu

मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश राठौर का जन्मदिन बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया

Ravi Sahu

श्री मद भागवत कथा में मनाया भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Ravi Sahu

Leave a Comment