Sudarshan Today
बैतूलमध्य प्रदेश

बंदर के उत्पात से कालोनीवासी दहशत में आधा दर्जन से अधिक को कर चुका है घायल

बैतूल सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ राहुल नागले

 

 

 

बैतूल। वन्य प्राणी कहे जाने वाले बंदर के आतंक से  लंबे समय से कालोनीवासी खासे दहशत में जीने को मजबूर हो रहे हैं। यहां के लोगों पर बंदर मौका देखकर हमला कर देता है। अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग बंदर का शिकार बन चुके हैं। वहीं एक बच्चे को काट लेने से उसे 6 टांके भी लग चुके हैं। कालोनीवासियों ने बंदर को पकड़कर अन्यंत्र छोडऩे की वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है। हालांकि एक बार बंदर को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया था जिससे कुछ दिनों की राहत मिली थी लेकिन बंदर फिर से कालोनी में आ गया और लगातार उत्पात मचा रहा है।जंगल में छोडऩे के बाद आ गया वापस प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्कर रोड स्थित वैष्णवी रेसीडेंसी कालोनी के अध्यक्ष राजू गावंडे ने बताया कि पिछले एक माह से इस बंदर ने राहगिरों से लेकर कालोनीवासियों तक को परेशान करके रखा है। चलते लोगों को बंदर गिरा देता है। 15 दिन पहले वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़कर केरपानी क्षेत्र में छोड़ दिया था। 10 दिन तक राहत रही उसके बाद अचानक यह बंदर फिर आ गया।इन्हें किया घायल

बंदर ने कालोनी के अनिल पंवार, श्री घानेकर, गार्ड साहू, बुजुर्ग महिला पुष्पा नायक, बच्चा कीर्तन कोसे और जैन दादावाड़ी के पुजारी को घायल कर दिया है। कीर्तन कोसे को तो 6 टांके लगे हैं। श्री गावंडे ने बताया कि बंदर के उत्पात से परेशान लोगों ने सीसीएफ बैतूल और 181 सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। लेकिन अभी तक इस बंदर को वन विभाग ने पकडऩे की कोशिश नहीं की है। श्री गावंडे ने वन विभाग से मांग की है कि इस बंदर को पकडकऱ ऐसी जगह छोड़ा जाए कि फिर वह वापस ना आ सके।

Related posts

जाम सांवली पदयात्रा समिति ने हनुमान चालीसा के 50314152 पाठ पूर्ण किए पाठयज्ञ में ह.भ.घाघरे महाराज ने दिया व्याख्यान, उमड़े श्रद्धालु

Ravi Sahu

रियासी इलाके में भूसा भंडारण से जान माल को खतरे की आशंका

Ravi Sahu

बांदा नवाब के वंशज आफ़ाक अली बहादुर का निधन

Ravi Sahu

कर्मचारी लामबंद प्रमोशन पेंशन के लिए बनाया दबाव

Ravi Sahu

बगड़ू व हिसरी वन क्षेत्र में बिजली तार लगाने के दौरान काटा गया पेड़, रेंजर ने कहा मामले पर होगी कार्रवाई

Ravi Sahu

तहसील कार्यालय परिसर के सेल्पी पाईटं पर लगी हाईमार्स लाईट बनी चर्चा का विषय। सीएमओ बोले हमारी जानकारी में नही है किसने लगवाई लाईट।

Ravi Sahu

Leave a Comment