Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रियासी इलाके में भूसा भंडारण से जान माल को खतरे की आशंका

सुदर्शन टुडे लटेरी वीर सिंह रघुवंशी

स्थानीय प्रशासन की मिली भगत के संकेत नहीं होती करवाई

भूसा का परिवहन रूकने का नाम नहीं ले रहा व्यापारियों द्वारा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में भूसा एकत्रित किया जा रहा बड़े-बड़े ट्रैकों में भरकर पहुंचने का काम किया जा रहा स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे से यह कार्य चल रहा

लटेरी नगरीय क्षेत्र के आसपास व्यापारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से लाखों टन भूसा एकत्रित किया जा रहा बिचौलियों के माध्यम से व्यापारियों द्वारा रियासी इलाकों में भंडार कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में ऊंचे दामों भूसा भेज सके एवं मोटी गाड़ी कमाई कर सके स्थानीय प्रशासन या संबंधित अधिकारी भंडारण पर निरीक्षण नहीं करते ना ही किसी तरह का नियम का पालन किया जा रहा जिससे बड़ा हुआ हादसा हो सकता है बीते बरसों पहले कई हादसे हो चुके हैं आने वाले समय में अगर इस भूसा पर रोक नहीं लगाई गई स्थानीय मवेशियों को भूखा मारने की नौबत भी आ सकती है अगर लटेरी क्षेत्र का भूसा बाहर जाएगा तो कहीं ना कहीं स्थानीय मवेशी को दिक्कत हो सकती है इतना ही नहीं लटेरी की कई गौशालाओं में अभी भी भूसा नहीं है

Related posts

बड़वाह में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली किया धरना प्रदर्शन

asmitakushwaha

*जिला सीहोर “नशा मुक्ति अभियान” के तहत विभिन्न थानो द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब एव गाँजा बेचने वालो के विरुध्द आबकारी एव एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज।* 

Ravi Sahu

अभावग्रस्त माहौल में जो प्रयत्नशील रहे वही प्रतिभाशाली बनते है – संजय शर्मा काचरकोना में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

Ravi Sahu

स्थापना दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रशासन को लताड़ा

Ravi Sahu

कानून की धनिया उड़ते हुए कोटेदार द्वारा घटतौली व दबंगई यह खेल योगी राज में चल रहा है। 

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन-2024 निर्वाचन संबंधी कार्यों में होगी गलती और लापरवाही अक्षम्य- गलती और लापरवाही पाये जाने पर की जायेगी कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment