Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

*जिला सीहोर “नशा मुक्ति अभियान” के तहत विभिन्न थानो द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब एव गाँजा बेचने वालो के विरुध्द आबकारी एव एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज।* 

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

*मध्य रात्रि मे जिले के होटल्स ,सार्वजनिक स्थानो सहित दर्जनो ढाबो की सरप्राईस चैकिग , शराब पीकर एव बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट मे कार्यवाही*

 

*शैक्षणिक संस्थानो के छात्रो को नशे से होने वाले दुष्प्रभावो क सम्बन्ध म अवगत करा कर किया जागरूक . छात्रो ने नशे से दुर रहने का लिया संकल्प।*

 

• गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिह चौहान द्वारा नशे पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से अवैध शराब के भंडारण, परिवहन सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने स्कूल – कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को क्रश करने के निर्देश दिए थे। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा भी इन निर्देशों के पालन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को आदेशित किया गया था ।

• माननीय मुख्यमंत्री महोदय एव पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मंयक अवस्थी द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियो एव थाना प्रभारी चौकी प्रभारीयो को अवैध मादक पदार्थ के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। सीहोर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो पर कार्यवाही करते हूये दिनांक 8 अक्टूबर 2022 के मध्य रात्रि मे जिले के विभिन्न ढाबो ,होटल्स, सार्वजनिक स्थानो , गली मोहल्लो की चेकिग की गई जिसके परिणामस्वरुप मादक पदार्थ अवैध शराब बेचने वालो के विरूध्द आबकारी एक्ट के कुल 13 एव एनडीपीएस एक्ट के 03 प्रकरण पंजीबध्द किये गये।

• अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा विगत दो दिवस मे विभिन्न चौराहो एव मुख्य मार्गो पर चेकिग पाईन्टस लगा कर शराब पीकर एव बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की गई । शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको को ब्रेथ एनालाईजर द्वारा चेक किया गया। चेकिग के दौरान शराब पीकर एव बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले कुल 191 वाहन चालको के विरूध्द चालानी कार्यवाही करते हूये 71000 रूपये का समन शुल्क वसूला गया।

 

• इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेन्द्र राठौर ने आष्टा स्थित शैक्षणिक संस्थान साई एकेडमी मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर एकेडमी के समस्त छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर नशा ना करने की समझाईश दी साथ ही छात्र छात्राओं यह बताया कि नशे के दुष्प्रभावों से उनके शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है। बच्चो को नशे की जानकारी देते हूये उन्हे यह संकल्प दिलाया कि वह ना तो स्वयं नशा करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे। विद्यालय के प्राचार्य एव शिक्षको को अपने संस्था मे पढ़ने वाले छात्र छात्राओ पर सतत निगाह रखने व कोई बच्चा नशे का सेवन तो नहीं कर रहा है उसके हाव-भाव पर ध्यान देकर, उनसे, लगातार बातचीत करते रहने को कहा। साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओ ने यह संकल्प लिया कि इस महा अभियान का वे हिस्सा ही नही अपितु आस प़डोस के लोगो सहित रिश्तेदारो को भी जागरूक करेगे।

Related posts

*माता के विसर्जन पर नम आँखों से भक्तों ने दी विदाई*

Ravi Sahu

शुजालपुर अक्षय तृतीया पर मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

asmitakushwaha

अतिथि शिक्षकों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व बीडी शर्मा से लगाई गुहार

asmitakushwaha

*कृषि विभाग बदनावर की टीम दल-बल के साथ क्षेत्र के किसानों की नष्ट हुई फसलों का कर रहे है सर्वे

Ravi Sahu

मोटर पंप चोरी होने से किसानों पर पड़ रही दोहरी मार।

Ravi Sahu

विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत कलेक्‍टर ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment