Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कानून की धनिया उड़ते हुए कोटेदार द्वारा घटतौली व दबंगई यह खेल योगी राज में चल रहा है। 

सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव 

बांगरमऊ उन्नाव 20 अक्टूबर 2023 ।। कस्बा गंजमुरादाबाद से सटे मल्लावां विकास खण्ड के ग्राम गंजजलालाबाद में सरकारी नियम कानूनों की धज्जियाँ उड़ाते हुए जिलापूर्ति विभाग हरदोई के संरक्षण में कोटेदार द्वारा घटतौली व दबंगई यह खेल योगी राज में चल रहा है। लेकिन मजाल है उसके खिलाफ कोई भी शिकायत की जांच जिले के डीएम एवं बिलग्राम के एस डी एम कर उसे दोषी ठहराकर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाते। वैसे शासन के कई किताबी नियम है। जिसमें सरकारी पद पर प्रतिस्थापित पुरुष की पत्नी को सरकारी खाद्य वितरण की दुकान का लाइसेंस नहीं देने का प्रावधान है। तथा ग्राम प्रधान एवं निर्वाचित गाँव के सदस्यों के परिवार को भी खाद्यान्न वितरण का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता है। साथ ही किसी भी राशन विक्रेता को अपने आवासीय परिसर में राशन वितरण न कर सार्वजनिक स्थलों के पास दुकान खोलने का नियम है।लेकिन योगी सरकार में यह सब जनपदीय अधिकारियों की मिलीभगत से नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। गंज जलालाबाद ग्राम पंचायत का कुछ दुर्भाग्य ऐसा है कि पहले यह दस वर्षो के अधिक समय तक गंज जलालाबाद ग्राम पंचायत का राशन वितरण साधन सहकारी समिति के माध्यम से होता था लेकिन समिति सचिव के भ्रष्टाचार के कारण इस ग्राम को दूसरे ग्राम के राशन विक्रेता से समृद्ध कर दिया गया था। और आयुक्त खाद्य के यहां केस चल रहा था। ग्राम वासियों को अपने राशन के लिए दूसरे ग्राम में जाना पड़ता था। इस समस्या के निजात के लिए सामाजिक कार्य करता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेश दीक्षित ने इस सबसे बड़ी ग्राम में राशन वितरण का वीणा उठाया था। जिसे फलीभूत करने के लिए शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर तथा खाद्य आयुक्त के यहाँ लंबित राशन दुकान के मुक़दमे का निस्तारण कराकर ग्राम में राशन दुकान खोलने का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। जिसके क्रम में रेनू देवी यादव का चयन हुआ था। और ग्राम में राशन वितरण की शुरुआत हो गई थी। लेकिन यह चयन नियम विरुद्ध हो जाने के कारण राशन विक्रेता रेनू यादव तथा उसका समस्त परिवार दबंगई करने लगा। गरीब राशन उपभोक्ताओं का शोषण करना शुरु कर दिया। जिसकी कई शिकायते पहले भी कई जा चुकी है। लेकिन हरदोई जिला प्रशासन ने उसके विरुद्ध कोई भी विधिक कार्य वाही नही की थी। रेनू देवी यादव का पति विनीत सिंह यादव पुलिस सेवा 112 में दरोगा के पद पर रायबरेली जनपद में कार्यरत है और उन्नाव में अपने पति के मकान में साथ रहती है। इसका ससुर नरेश यादव ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद के वार्ड संख्या एक का निर्वाचित सदस्य है।जो स्वयं राशन की दुकान अपने ही वार्ड में दबंगई से चलाता है। और लोकल राजनीति भी करता है। इन सब कारणों से ही यह दबंगई से घटतौली करता है। 4 से ज्यादा जिनके यूनिट हैं उनका एक यूनिट का राशन काटकर देता है। उसके बाद डेढ़ किलो का पीपा रखे हुये है दो बार तोलने पर 3 किलो तो वैसे ही कम हो जाता है।कुछ कहने पर इसके लड़के कट्टा बन्दूक की धमकी देने लगते हैं। इसकी शिकायत खुली चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम सचिव और ए.डी.ओ.कृषि से की गई थी। बैठक में भी रेनू यादव को बुलाया गया था लेकिन वह उपस्थित नही हुई। इसका ससुर उपस्थित हुआ था। इसे सही तरीके से तौल के आदेश दिए गए। लेकिन कोई सुधार नही हुआ। इसके बाद कई ग्रामीणों ने आई. जी .आर .एस. पर शिकायतें डाली जिसकी जांच करने के लिए जिला हरदोई से कांटा नाप-माप अधिकारी वंदना तिवारी आयी तथा सरकारी राशन की दुकान पर जब वह पहुँची तो रेनू यादव तो यहाँ रहती नही थी लेकिन उसका दंबग ससुर जो राशन की दुकान चलाता है नरेश यादव दुकान में ताला डालकर भाग गया। गेट के ऊपर चढ़ कर जब ग्रामीणों के देखने पर ज्ञात हुआ कि जिस पीपे की चर्चा ग्रामीणों ने की थी वह पीपा तो मौजूद था लेकिन तराजू गायब था। वंदना जी ने कहा अगले महीने जब राशन बटेगा तब उनके द्वारा पुनः औचक जांच की जाएगी। इस अवसर पर गाँव के तमाम शिकायत कर्ता भी उपस्थित थे और उनका कहना था कि शासन के नियम-कानूनों के विरुद्ध चल रही इस राशन की दुकान को जिला प्रशासन तुरंत समाप्त कर राशन विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर नई दुकान खोली जाए।

Related posts

01 जनवरी को खरगोन मंडी में अनाज व कपास की नहीं होगी नीलामी

Ravi Sahu

बगैर हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल 10 वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

Ravi Sahu

थाना राजपुर पर बड़वानी पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कलेक्टर महोदय द्वारा आगामी ईद मिलादुन्नबी के संबंध में हिन्दु मुस्लिम समुदाय की ली मिटिंग।

Ravi Sahu

ओमकार महाविद्यालय में विश्व हृदय दिवस पर सेमिनार संपन्न दिल का उपयोग करें और दिल को जाने की थीम पर कराया परिचय

Ravi Sahu

भीषण आग लगने से करीब 20 क्विंटल गेहूँ की फसल जलकर खाक हुई ।

asmitakushwaha

सड़क पर बस भारती सवारी चौराहे पर लगा जाम

Ravi Sahu

Leave a Comment