Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

अभावग्रस्त माहौल में जो प्रयत्नशील रहे वही प्रतिभाशाली बनते है – संजय शर्मा काचरकोना में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

 

 

 

✍️ Dharmendra sahu

 

तेंदूखेडा-  बुजुर्गों की पुण्याई और उनके मार्ग दर्शन में अभावग्रस्त माहौल में भी अपने कत्तर्व्य के प्रति सजग बने रहे आज वह प्रतिभाशाली बनकर गाँव का ही नहीं संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, प्रतिभा अभाव में ही निखर कर सामने आती हैं उक्त विचार क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय शर्मा ने प्रतिष्ठित कृषक ग्राम काचरकोना में, एक ही गाँव के लगभग 100 युवा जो देश विदेश में प्रशासनिक सेवाओं में रहकर विभिन्न विभागों के माध्यम से जन और देश सेवा में जुटे हुए हैं, दीपावली की छुट्टी पर घर आये इन सभी प्रतिभाओं के समान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये गए, स्व, केवल सिंह पटेल की पुण्य स्मृति में आयोजित किये गए इस प्रतिभा सम्मान में बगैर किसी औपचारिकता के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि काचरकोना ग्राम अपने आप में एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित ग्राम रहा है यहाँ का हर व्यक्ति तकनीकी के क्षेत्र में भी विख्यात रहा है और अब निश्चित रूप से यहाँ के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में निकल कर आगे आ रहे हैं। आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए सुखद संकेत है, बेटा बेटियों को अच्छे संस्कार दिये जाने की जरूरत है, विशेष तौर पर वेटियो को भी क्योंकि वेटियां दो कुलों की शान हुआ करती है, निजी क्षेत्र में भी युवा आगे आये उन्हें हर संभव सहयोग रहेगा, आपसी सामंजस्य बना कर रचनात्मक और सकारात्मक दिशा में काम करने वालों को हमेशा हमारा सहयोग रहेगा। हम भी एक किसान के बेटे रहे हैं और हास्टल में रहकर पढाई की है, सबके सहयोग और विश्वास के कारण ही आज यहाँ तक पहुँच सकें है, श्री शर्मा ने उन सभी युवाओं को भी आगे आने की बात कही जो विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं वह अपने अपने क्षेत्र के छात्रों को उचित मार्गदर्शन करें,। तथा जहां हमारी जरूरत हो बगैर संकोच के हमसे बात रखे। इस मौके पर गायत्री परिजन मूलचंद पटेल और अजय गुप्ता ने भी अपनी बात रखते हुए स्पष्ट किया कि हमेशा चिंतन करने से विचार वनते है, ध्यान, जप, व्रत, और अनुष्ठान जीवन की हर सफलता में सहायक हैं सफल व्यक्ति को हमेशा अपनी सफलता का अंश दूसरों को सफल बनाने के लिए लगाना चाहिए, आगे बढने के लिए सकारात्मक विचार होना जरूरी है। इस मौके पर गग्राम के ही प्रतिष्ठित एवं देश के विभिन्न राज्यांे मे आध्यात्मिक कथाओं के माध्यम से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे कथा व्यास पंडित कृष्णकांत जी शास्त्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य संध्या पटेल शिवदयाल खैरोनिया सरपंच प्रतिनिधि शिवराज पटेल प्रमुख रूप से मंचासीन थे।

जरूरतमंद छात्रों की पढ़ाई में करेंगे सहयोग

प्रतिभा सम्मान के पूर्व देश विदेश एवं विभिन्न राज्यों में रहकर अपनी सेवायें दे रहे इन सभी युवाओं ने भी अपनी बात रखते हुए एक प्रतिभा संवर्धन समीति बनाने का निर्णय लेते हुए स्पष्ट किया कि हम सभी गाँव के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ पढाई के दौरान आने वाली उन सभी समस्याओं के निराकरण की दिशा में मिलकर सामूहिक सहयोग करेगें चाहे आर्थिक हो या फिर मानसिक बच्चों को अच्छी शिक्षा और दिशा मिलने से वह आगे आयेगें, जिनमें यशपाल पटेल प्रबंधक एस बी आई, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय धनीराम पटेल, डा़ रामकिशोर पटेल डा, अभिलाषा पटेल,डा, धनराज जाटव, प्रोफेसर मुकेश खेरोनिया, अनूप खेरोनिया जो कि दुबई में रहकर अपनी सेवायें दे रहे हैं,शिक्षक सपना पटेल, एवं प्राथमिक शिक्षा देने वाले गुरु शेख जुम्मन कुरेशी प्रकाश पटेल, ने भी संबोधित करते हुए गाँव के ही नहीं बल्कि क्षेत्र के हर वर्ग के युवाओं को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य आयोजक यशवंत आचार्य ने आयोजन के पीछे केवल गाँव की प्रतिभाओं को हरसंभव मदद और आगे लाने विधायक संजय शर्मा की सोच का उचित दिशा में सार्थक लाभ लेने की बात रखी, आयोजन समीति के यशवंत आचार्य मोहन डढोर कृष्ण कुमार तरवर सिंह, अशोक किरार रामकुमार पहारिया के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। संचालन अशोक किरार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे काचरकोना ग्राम से जुड़े उन सभी लोगों का सम्मान किया गया जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं मे गांव से लेकर देश विदेश मे सेवारत है।

अभावग्रस्त माहौल में जो प्रयत्नशील रहे
वही प्रतिभाशाली बनते है – संजय शर्मा
काचरकोना में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

✍️ Dharmendra sahu
तेंदूखेडा- बुजुर्गों की पुण्याई और उनके मार्ग दर्शन में अभावग्रस्त माहौल में भी अपने कत्तर्व्य के प्रति सजग बने रहे आज वह प्रतिभाशाली बनकर गाँव का ही नहीं संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, प्रतिभा अभाव में ही निखर कर सामने आती हैं उक्त विचार क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय शर्मा ने प्रतिष्ठित कृषक ग्राम काचरकोना में, एक ही गाँव के लगभग 100 युवा जो देश विदेश में प्रशासनिक सेवाओं में रहकर विभिन्न विभागों के माध्यम से जन और देश सेवा में जुटे हुए हैं, दीपावली की छुट्टी पर घर आये इन सभी प्रतिभाओं के समान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये गए, स्व, केवल सिंह पटेल की पुण्य स्मृति में आयोजित किये गए इस प्रतिभा सम्मान में बगैर किसी औपचारिकता के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि काचरकोना ग्राम अपने आप में एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित ग्राम रहा है यहाँ का हर व्यक्ति तकनीकी के क्षेत्र में भी विख्यात रहा है और अब निश्चित रूप से यहाँ के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में निकल कर आगे आ रहे हैं। आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए सुखद संकेत है, बेटा बेटियों को अच्छे संस्कार दिये जाने की जरूरत है, विशेष तौर पर वेटियो को भी क्योंकि वेटियां दो कुलों की शान हुआ करती है, निजी क्षेत्र में भी युवा आगे आये उन्हें हर संभव सहयोग रहेगा, आपसी सामंजस्य बना कर रचनात्मक और सकारात्मक दिशा में काम करने वालों को हमेशा हमारा सहयोग रहेगा। हम भी एक किसान के बेटे रहे हैं और हास्टल में रहकर पढाई की है, सबके सहयोग और विश्वास के कारण ही आज यहाँ तक पहुँच सकें है, श्री शर्मा ने उन सभी युवाओं को भी आगे आने की बात कही जो विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं वह अपने अपने क्षेत्र के छात्रों को उचित मार्गदर्शन करें,। तथा जहां हमारी जरूरत हो बगैर संकोच के हमसे बात रखे। इस मौके पर गायत्री परिजन मूलचंद पटेल और अजय गुप्ता ने भी अपनी बात रखते हुए स्पष्ट किया कि हमेशा चिंतन करने से विचार वनते है, ध्यान, जप, व्रत, और अनुष्ठान जीवन की हर सफलता में सहायक हैं सफल व्यक्ति को हमेशा अपनी सफलता का अंश दूसरों को सफल बनाने के लिए लगाना चाहिए, आगे बढने के लिए सकारात्मक विचार होना जरूरी है। इस मौके पर गग्राम के ही प्रतिष्ठित एवं देश के विभिन्न राज्यांे मे आध्यात्मिक कथाओं के माध्यम से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे कथा व्यास पंडित कृष्णकांत जी शास्त्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य संध्या पटेल शिवदयाल खैरोनिया सरपंच प्रतिनिधि शिवराज पटेल प्रमुख रूप से मंचासीन थे।
जरूरतमंद छात्रों की पढ़ाई में करेंगे सहयोग
प्रतिभा सम्मान के पूर्व देश विदेश एवं विभिन्न राज्यों में रहकर अपनी सेवायें दे रहे इन सभी युवाओं ने भी अपनी बात रखते हुए एक प्रतिभा संवर्धन समीति बनाने का निर्णय लेते हुए स्पष्ट किया कि हम सभी गाँव के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ पढाई के दौरान आने वाली उन सभी समस्याओं के निराकरण की दिशा में मिलकर सामूहिक सहयोग करेगें चाहे आर्थिक हो या फिर मानसिक बच्चों को अच्छी शिक्षा और दिशा मिलने से वह आगे आयेगें, जिनमें यशपाल पटेल प्रबंधक एस बी आई, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय धनीराम पटेल, डा़ रामकिशोर पटेल डा, अभिलाषा पटेल,डा, धनराज जाटव, प्रोफेसर मुकेश खेरोनिया, अनूप खेरोनिया जो कि दुबई में रहकर अपनी सेवायें दे रहे हैं,शिक्षक सपना पटेल, एवं प्राथमिक शिक्षा देने वाले गुरु शेख जुम्मन कुरेशी प्रकाश पटेल, ने भी संबोधित करते हुए गाँव के ही नहीं बल्कि क्षेत्र के हर वर्ग के युवाओं को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य आयोजक यशवंत आचार्य ने आयोजन के पीछे केवल गाँव की प्रतिभाओं को हरसंभव मदद और आगे लाने विधायक संजय शर्मा की सोच का उचित दिशा में सार्थक लाभ लेने की बात रखी, आयोजन समीति के यशवंत आचार्य मोहन डढोर कृष्ण कुमार तरवर सिंह, अशोक किरार रामकुमार पहारिया के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। संचालन अशोक किरार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे काचरकोना ग्राम से जुड़े उन सभी लोगों का सम्मान किया गया जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं मे गांव से लेकर देश विदेश मे सेवारत है।

Related posts

हरदा मिलावटी सोने के आभूषण बेचने वाले लालाजी ज्वेलर्स संचालक न्यायालय से प्रकरण वापस उठाने उपभोक्ता पर लगा रहा ब्लैकमेलिंग और अड़ीबाजी के आरोप, थाने और न्यायालय में की शिकायत

Ravi Sahu

राजपुर जनपद क्षेत्र के सरपंच संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जनपद पंचायत सीईओ के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

रक्षाबंधन- महेश्वर में रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम आयोजित किया

Ravi Sahu

आयुक्त शहडोल संभाग ने ईव्हीएम गोदाम किया निरीक्षण

Ravi Sahu

मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

Ravi Sahu

कोविड-19 में लॉकडाउन में दर्ज साधारण आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने के आदेश जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment