Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

रोशनी से जगमग हुए घर-आंगन, शुभ मुहूर्त में किया लक्ष्मी पूजन।

 

 

संवाददाता। सिलवानी

 

सिलवानी। नगर सहित अंचल में सोमवार को मां महालक्ष्मी पूजन हुआ। दीपोत्सव पर बाजारों में चहल-पहल बनी रही। रात में दीयों और विद्युत सज्जा से घर-आंगन के साथ दुकान, प्रतिष्ठान रोशनी से जगमगाए। शुभ मुहूर्त में घर-घर और प्रतिष्ठानों पर पूजा-अर्चना का दौर चला। घरों के साथ ही व्यापारियों ने आर्थिक समृद्धि के साथ ही सुख-शांति की कामना को लेकर शुभ मुहूर्त में मां महालक्ष्मी का पूजन किया। पूजन के बाद जमकर आतिशबाजी भी की गई। परिवार में सभी लोगों ने मिलकर मां लक्ष्मी का पूजन कर सुख-समृद्धि व निरोग रहने की कामना की। घर के आंगन में आकर्षक रंगोलियां सजाई, फूलों से वंदनवार सजाए। बच्चों ने मनपसंद आतिशबाजी का आनंद लिया। धन की देवी मां लक्ष्मी के पूजन के साथ ही दीपोत्सव पर खरीदी गई नवीन वस्तुओं व आभूषणों की पूजा-अर्चना भी की गई। लक्ष्मी पूजन के लिए एक दिन पूर्व से ही घर व प्रतिष्ठानों की सजावट होने लगी थी। सुबह से ही प्रतिष्ठान संचालकों ने प्रतिष्ठानों और दुकानों पर वंदनवार व फूलों की मालाओं से साज-सज्जा की। पारंपरिक वेशभूषा धारण कर व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे और लक्ष्मी पूजन के साथ नवीन बही-खातों का पूजन किया। लक्ष्मी पूजन के लिए झाडू व मिट्टी से निर्मित मां लक्ष्मी की मूर्तियां भी लोगों ने खरीदी। मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की आवाजाही बनी रही।

Related posts

डिंडोरी जिला अस्पताल की लड़खड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था समय पर ड्यूटी नहीं पहुंच रहे डॉक्टर मरीज हो रहे परेशान

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन किसानों ने कहा जल्द सर्वे कर दे मुआवजा

Ravi Sahu

आशा उषा पर्यवेक्षक पर बनाया जा रहा दबाव आयुष्मान बनाना जरुरी

Ravi Sahu

वन परिक्षेत्र पूर्व सिलवानी में अनुभूति ईको कैम्प का आयोजन वन सुरक्षा कैम्प वेगवां में किया गया

Ravi Sahu

श्री मद भागवत कथा बाबा श्याम मंदिर प्रांगण खंडवा विधायक कंचन तनवे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया

Ravi Sahu

तहसील राघौगढ़ के ग्रामों में किया गया संयुक्‍त चौपाल का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment