Sudarshan Today
सिलवानी

वन परिक्षेत्र पूर्व सिलवानी में अनुभूति ईको कैम्प का आयोजन वन सुरक्षा कैम्प वेगवां में किया गया

छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय वृक्ष बरगद, राष्ट्रीय पशु बाघ के बारे दीे में जानकारी 

सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी। वनमंडल रायसेन सामान्य अंतर्गत वन परिक्षेत्र पूर्व सिलवानी की परिसर वेगवां के वन सुरक्षा कैम्प वेगवां पर आज अनुभूति ईको कैम्प को आयोजन किया गया। जिसमें वनमंडल अधिकारी सामान्य रायसेन श्री अजय कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उप वनमण्डल अधिकारी सिलवानी पी.के. रजक, वन परिक्षेत्राधिकारी परिक्षेत्र पूर्व / पश्चिम सिलवानी श्री आदर्श मिश्रा द्वारा 120 बच्चों को वन भ्रमण कराया। भ्रमण के दौरान व न्यप्राणियों के संरक्षण, संवर्धन एवं वन वर्धनिक कार्यो का प्रबंधन वन विभाग द्वारा कैसे किया जाता है बच्चों को समझाया गया। एस.डी.ओ. सिलवानी श्री पी.के. रजक ने पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने में वन एवं वन्य प्राणियों का क्या और कैसे योगदान है के सम्बन्ध में विस्तार से समझाया गया। रेंजर आदर्श मिश्रा के द्वारा शालेय छात्र छात्राओं को वनों का महत्व समझाते हुये अवगत कराया कि वन आक्सीजन तथा कार्बनडाई आक्साइड का संतुलन बनाये रखते हैं तथा बादलों के संघनन द्वारा वर्षा में वृद्धि, नदियों को स्वच्छ जल की सतत आपूर्ति, भौतिक रासायिनिक एवं ध्वनि प्रदूषण पर रोक आदि लाभ बताये। छात्र-छात्राओं को वनों में पाये जाने वाली लघु वनोपज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तथा वनों को अग्नि से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया ।

 

साथ ही छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय वृक्ष बरगद, राष्ट्रीय पशु बाघ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां पाये जाने वाले बाघ के शरीर पर पाई जाने वाली काली धारियाँ एवं चेहरे के काले चिन्ह तथा पगचिन्ह प्रत्येक बाघ के अलग-अलग होते हैं। इसी प्रकार की मनमोहक एवं रोचक जानकारियाँ वन मण्डल अधिकारी रायसेन अजय पाण्डेय द्वारा बच्चों को दी की गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम कु. अंजना राजपूत, द्वितीय राधिका खरे, शा. कन्या हा.से. स्कूल सियरमऊ, तृतीय सत्यम लोधी शा. हा.से. स्कूल सियरमऊ को दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता का प्र थम पुरुषकार कु. अस्मिता सिंह, द्वितीय, अनुष्का विश्वकर्मा, तृतीय नेहा ठाकुर सभी शा हा.से. स्कूल सियरमऊ निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रिया नामदेव द्वितीय प्रतिज्ञा M लोधी, तृतीय प्रिया शाह शा. हा.से. स्कूल सियरमऊ को दिया गया।

 

बच्चों को वनभ्रमण के बीच में नास्ता एवं कार्यक्रम स्थल पर भोजन कराया गया तथा स्कूली बच्चों को सियरमऊ से लाने एवं गंतव्य तक पहुँचाने के लिए बस की व्यवस्था परिक्षेत्राधिकारी श्री आदर्श मिश्रा द्वारा की गई। अनुभूति कार्यक्रम के दौरान चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। अंत में परिक्षेत्राधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को पूर्ण किया गया।

 

कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर सुनीता आर्य के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रय में मानव जीवन एवं वन एवं पर्यावरण के संतुलन के सम्बन्ध में विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में डी.एफ.ओ. रायसेन अजय पाण्डेय, एस.डी.ओ. सिलवानी पी.के. रजक, रेंजर पूर्व / पश्चिम सिलवानी आदर्श मिश्रा डिप्टी रेंजर दुर्गाप्रसाद पन्द्राम, गुलाब प्रसाद अर्मा, लाल सिंह पूर्वी, राममनोहर खरे के साथ ही पुष्पेन्द्र शर्मा, ऋषि गुप्ता, हरेन्द्र सिंह, आत्माराम मैना, लवकुश तिवारी, मो0 शोऐव, शरण सिंह, हरिराम साहू, तख्तसिंह अहिरवार, संदीप ठाकुर, कल्पना गौड़, राहूल जैन, दीपक कौरव, जोखना बसूनिया, रामदास सोनी एवं संतोष बाबू,सहित सभी वन रक्षक का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

नगर गौरव दिवस पर पौधरोपण, रैली, चित्रकला आदि का भी किया गया आयोजन। प्रतिभागियो को किया गया सम्मानित।प्रथम नगर परिषद अध्यक्ष का सीएमओ ने किया सम्मान।

Ravi Sahu

भगवत कथा के श्रवण से पापो का समन होता हैः पंडित रेवाशंकर शास्त्री

Ravi Sahu

मेहका गांव में लगें तीन हैंडपंप, लेकिन पीने लायक पानी किसी में नहीं, ग्रामीण हों रहें पानी के लिए परेशान

Ravi Sahu

बाल विकास परियोजना सिलवानी अंतर्गत समस्त आँगनवाडी केन्द्रों पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर रंगोली का आयोजन किए गया

Ravi Sahu

विद्यार्थी परिषद ने विधायक ठा. रामपाल सिंह को रोककर महाविद्यालय की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

भगवान ने मानव के प्रत्येक साधन जीवन निर्वाह के लिए दिए है। पर आज जीव सत्संग, सुमरन, सेवा तीनों चीजों को भूल गया है। जबकि सत्संग खुद जीव के लिए है।। सदाशिव नित्यानंद गिरी जी महाराज 

Ravi Sahu

Leave a Comment