Sudarshan Today
सिलवानी

जूनिया पुल के चौका बीट के आरएफ 125 में मिला तेंदुए का शव वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद किया दाह संस्कार

संवाददाता। दैनिक सुदर्शन टुडे

सिलवानी । सिलवानी उपवन मंडल के सिलवानी पश्चिम वन परिक्षेत्र के भेजा चौका बीट के आरएफ 125 में मंगलवार की सुबह जुनिया पुल के पास जंगल में एक नर तेंदुए का शव मिला है। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंचा। सुबह घटना स्थल पर वन विभाग और निगम विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचें एसाथ ही भोपाल से जीव विशेषज्ञ डॉण् हिमांशु जोशी, एवं जयशंकर
पाल ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी बेगमगंज द्वारा तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया गया। तहसीलदार सुधीर शुक्ला, उप वन मंडल अधिकारी सुधीर कुमार पटले, वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कुमार पलेचा सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा 50 मीटर तक घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पर पता है।चला कि तेंदुआ के पास ही तेंदुआ के पैर के निशान मिले हैं। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेंदुआ की आपस की लड़ाई में तेंदुआ की मौत हुई हो। घटना स्थल पर ही तेंदुए का पोस्टमार्टम कर सैंपल ले लिए गए हैं सैंपल को जबलपुर जाएगा तेंदुआ का जंगल में ही अधिकारियों को उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया। इस संबंध में उप वन मंडल अधिकारी सुधीर कुमार पटले ने बताया कि वनरक्षक को मंगलवार की सुबह गश्त के दौरान मृत अवस्था में तेंदुआ मिला है। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका स्थल का निरीक्षण किया। तेंदुआ की उम्र करीब 1 वर्ष है और तेंदुआ की आपसी लड़ाई में उक्त तेंदुआ की मौत होना प्रतीत होती मौत किस कारण से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। अभी सैंपल कलेक्ट कर फोरेंसिक जांच के लिए जबलपुर भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का दाह संस्कार किया गया।

Related posts

मानव जीवन अनमोल है इस जीवन को भगवान की भक्ति में लगाए जीव_ ब्रह्मचारी जी महाराज बापोली धाम।

Ravi Sahu

वीरांगना महारानी दुर्गावती के जयंती पर ग्राम चैनपुर मे किया गया याद 

Ravi Sahu

हेलमेट पहना कर मनाया करवा चौथ का पर्व। नवाचार का दिया परिचय

Ravi Sahu

खुशनुमा माहौल में मनाया ईद-मिलादुन्नबी का कार्यक्रम।

Ravi Sahu

कुशवाहा समाज संघ ने युवक की थाने में मौत के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

Ravi Sahu

भागवत कथा बड़ के वृक्ष की तरह होती है : पंडित प्रभुजी नागर

Ravi Sahu

Leave a Comment