Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

खुशनुमा माहौल में मनाया ईद-मिलादुन्नबी का कार्यक्रम।

 

 

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

 

 

सिलवानी।।ईद मिलादुन्नबी पर जलसा के तहत हिन्दू मुस्लिम एकता भाईचारे एवं सद्भावना की मिसाल को लेकर नगर के वार्ड नंबर 8 स्थित मदरसा प्रांगण में हिंदू मुस्लिम  धर्मावलंबियों के सन्तो जलसा के द्वारा जलसा मैं अपने अपने उद्बोधन व्यक्त किए गए जिसमें स्वामी सत्यानंद महाराज ने बताया कि हजरत मोहम्मद ने भेदभाव ऊंच-नीच मिटाने का पैगाम दिया है बाय किसी खास कॉम और समुदाय के लिए रहमत बनकर नहीं आए बल्कि उनका पैगाम तमाम इंसानों के लिए है उन्होंने लोगों से कहा है कि दूसरे की इज्जत करो शुक्रवार रात्रि में नगर के मदरसा प्रांगण में जलसे की शुरुआत हजरत मोहम्मद साहब की याद में रोशनी पर व्याख्यान किया गया इस मौके पर मौलाना सैयद तौफीक आलम नदवी स्वामी सत्यानंद महाराज सत्य क्रांतिकारी एवं एवं राष्ट्रीय सन मौलाना सैयद तौसीफ आलम नदवी जाहिद रसीदी के द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर दुआएं की गई इस दौरान सिलवानी नगर सहित बाहर से आए हुए हिंदू मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद रहें ।

खुशनुमा माहौल में मनाया ईद-मिलादुन्नबी का कार्यक्रम।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी।।ईद मिलादुन्नबी पर जलसा के तहत हिन्दू मुस्लिम एकता भाईचारे एवं सद्भावना की मिसाल को लेकर नगर के वार्ड नंबर 8 स्थित मदरसा प्रांगण में हिंदू मुस्लिम धर्मावलंबियों के सन्तो जलसा के द्वारा जलसा मैं अपने अपने उद्बोधन व्यक्त किए गए जिसमें स्वामी सत्यानंद महाराज ने बताया कि हजरत मोहम्मद ने भेदभाव ऊंच-नीच मिटाने का पैगाम दिया है बाय किसी खास कॉम और समुदाय के लिए रहमत बनकर नहीं आए बल्कि उनका पैगाम तमाम इंसानों के लिए है उन्होंने लोगों से कहा है कि दूसरे की इज्जत करो शुक्रवार रात्रि में नगर के मदरसा प्रांगण में जलसे की शुरुआत हजरत मोहम्मद साहब की याद में रोशनी पर व्याख्यान किया गया इस मौके पर मौलाना सैयद तौफीक आलम नदवी स्वामी सत्यानंद महाराज सत्य क्रांतिकारी एवं एवं राष्ट्रीय सन मौलाना सैयद तौसीफ आलम नदवी जाहिद रसीदी के द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर दुआएं की गई इस दौरान सिलवानी नगर सहित बाहर से आए हुए हिंदू मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद रहें ।

Related posts

आचार्यश्री ‘रामेेश’ के 72 वें जन्म दिवस पर नवकार महामंत्र के जाप हुए

Ravi Sahu

सरस्वती शिशु मंदिर में लोक रंग एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

शिकायत करने पर थमाया 22 सौ रुपए का बिजली का बिल

Ravi Sahu

खून बहाने से बेहतर है रक्तदान करना- कमिश्नर लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करें- कमिश्नर सांझी रसोई के सौजन्य से शहडोल नगर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

Ravi Sahu

आबकारी विभाग की टीम की लगातार हो रही ताबड़तोड़ कारवाइयों से शराब माफियाओं में दहशत

Ravi Sahu

पत्रकारों के हित की लड़ई लड़ेंगे एवं मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा ज्ञापन तिवारी

Ravi Sahu

Leave a Comment