Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

पत्रकारों के हित की लड़ई लड़ेंगे एवं मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा ज्ञापन तिवारी

 

शहडोल। जिस तरह देश में चौथे स्तम्भ के रूप में अपनी कलम से समूचे प्रदेष देश व क्षेत्र हर तरह की खोजी हुई सत्य घटनाओं को अखबार के माध्यम से प्रकाशित कर जनता एवं प्रशासन तक बात पहुचाई जाती है, जो सुबह से लेकर शाम तक कड़ी मेहनत कर पारिदर्षिता के साथ समाचार दिखाकर शासन प्रषासन को ध्यान दिलाया जाता है। समूचे पत्रकार भाई जोखिम भरे राह से चलकर देशहित समाज हित, काम करते हैं, इसके बाद भी कोई सुविधा सरकार द्वारा नही मिल पा रही है, जिसको लेकर खबर 29, वीरदृष्टि के ग्रुप सम्पादक बी.पी. तिवारी ने कहा कि शीघ्र ही 12 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेष के महामहिम एवं मुख्यमंत्री के नाम अलग अलग ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की समस्याओं की मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा। मांगो को गम्भीरता से न लिए जाने पर प्रथम लड़ाई कलम से दूसरी लड़ाई गांधीवादी रीति के तहत एवं अगली लड़ाई समूचे पत्रकार भाई मिलकर जिला संभाग व प्रदेष स्तर पर वृहद आंदोलन होगा। इसकी जानकारी पत्रकार संतोष चौबे के साथ समूचे पत्रकार भाईयों ने प्रेस को दी है।

जनअस्मिता यात्रा की विंध्य क्षेत्र के प्रथम एतिहासिक रैली व सभा 1 जनवरी को रीवा में
शहडोल संभाग से सैकड़ों सक्रियजनों की उपस्थिति होगी दर्ज – तिवारी
शहडोल। जनअस्मिता यात्रा के संभागीय प्रभारी ने बताया कि यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक भाजस विधायक दल के नेता माननीय लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में समूचे विन्ध्य प्रदेष में विन्ध्य प्रदेशों की मांगों को लेकर जगह जगह बैठके रैली सभाएं जन जागरूकता अभियान, हस्ताक्षर अभियान, पत्रकार वार्ता, पत्रकार सम्मान समारोह विन्ध्य क्षेत्र के समूचे तीर्थ स्थलों के भ्रमण कर मौजूदा सरकार को सद्बुद्धि दिलाने का संकल्प के साथ किसान संगठन, बेरोजगार संगठन युवा शिक्षित वर्ग पूर्व सैनिक कल्याण परिसर व्यापारी प्रकोष्ठ, अधिकारी कर्मचारी रिटायर्ड संघ, एवं पूर्व विधायक पूर्व सासंद के साथ परोक्षय अपरोक्षय रूप से दे रहे सहमति वर्तमान सांसद विधायक की मंशा अनुसार जनअस्मिता यात्रा के अगुवा संयोजक लक्ष्मण तिवारी जी द्वारा 1 जनवरी 2023 को रीवा में कई हजारों की संख्या में रैली व आमसभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में शहडोल अनूपपुर उमरिया से सैकड़ों की संख्या में सक्रिय साथियों को लेकर संभागीय संयोजक/ प्रभारी बी.पी. तिवारी के अगुवाई में कार्यक्रम में सम्मिलित होगें, इस कार्यक्रम में विन्ध्य क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों के पहुंचने की पूरी संभावना है। जिसमें जनअस्मिता यात्रा के माध्यम से हर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानीयजनों को विषेष सम्मान करने का प्रयास किया गया हैं, जिसमें प्रथम शुरूआत रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा के सैकड़ों लोगों का सम्मान जनअस्मिता यात्रा के शहडोल संभागीय अध्यक्ष बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में होगा।

Related posts

संविधान ने दिया हम सभी को सबसे सशक्त अधिकार-कमिश्नर

Ravi Sahu

मनाया गया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर रामानुजगंज में भाजपा का स्थापना दिवस

Ravi Sahu

सिलवानी विधानसभा शिवराज सिंह चौहान का परिवार, प्रत्येक समाज के प्रत्येक व्यक्ति से पारिवारिक रिश्ता – कार्तिकेय चौहान

Ravi Sahu

राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चेम्पीयनशिप में सीहोर ने जीते दो पदक

Ravi Sahu

कथरी मां कत्यानी के दरबार में लगा भक्तों का तांता पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,

Ravi Sahu

भीकनगांव महाविद्यालय में मनाई महात्मा गांधीजी की जयंती

Ravi Sahu

Leave a Comment