Sudarshan Today
कानपुर देहातमध्य प्रदेश

कथरी मां कत्यानी के दरबार में लगा भक्तों का तांता पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,

 

 

सुदर्शन टुडे व्यरो शाहनवाज खान (शानू)

 

कानपुर देहात

नवरात्र के पावन अवसर पर भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कथरी गांव में प्रसिद्ध मां कत्यानी देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता सैकड़ों वर्षों से नवरात्र में मां कत्यानी देवी के दर्शन के लिए हमीरपुर ,उरई ,झांसी, औरैया, कन्नौज, जालौन, इटावा, दूर दराज से आए लोगों तांता लगा रहता है भाड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पीछे नहीं रहता मां कत्यानी देवी के जयकारों के साथ लोग ज्वारे निकालते हैं और मां से अपनी व देश की कामना करते हैं वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा वहीं दूसरी ओर कानपुर नगर घाटमपुर में हुए हादसे के बाद सटटी प्रभारी निरीक्षक आदेश चंद उपनिरीक्षक उमेश यादव ने श्रद्धालुओं को रोक टैक्टर ट्राली ,लोडर , मालवाहक वाहनों से सफर न करने की हिदायत दी और सफ़र कर रहे लोगों को जागरूक कर वाहनों से उतरवा कर सवारी वाहनों की व्यवस्था की डुगडुगी करवा कर कमेटी के लोगों से भी मालवाहक वाहनों से सफर न करने की अपील की और साथ ही वाहनों के चालान किए गए जिससे मालवाहक वाहनों में भगदड़ दिखती नजर आई

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक आदेश चंद, उपनिरीक्षक उमेश यादव,रामरोशनी,शुभम चौधरी, नरेंद्र,नीरज , कविता सिंह आदि समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहा

Related posts

,गर्ल्स,हायर सेकेंडरी स्कूल झिरन्या में कुमारी शिवानी सुरेश साहू प्रथम स्थान प्राप्त किया

Ravi Sahu

स्कूली समय पर भारी वाहनों पर रोक पांढुरना जिला कलेक्टर आदेश जारी

Ravi Sahu

कथली नदी की सफाई में उतरे विधायक व प्रशासन

Ravi Sahu

रोटरी क्लब द्वारा मेघा शिविर का होगा आयोजन

Ravi Sahu

पहुंच अभियान कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत ओझर में भी शिविर का आयोजन किया गया

asmitakushwaha

राजपुर पुलिस विभाग द्वारा निरंतर जारी है वाहन चेकिंग अभियान पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा हे विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान।*

Ravi Sahu

Leave a Comment