Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

*यहां दर्शन मात्र से होती है हर मनोकामना पूर्ण*

 

 

धर्मेंद्र साहू तेन्दूखेडा

 

यूं तो मध्यप्रदेश में पग-पग पर कई धार्मिक मान्यताएं और चमत्कार समेटे मंदिर हैं मध्यप्रदेश में कई ऐसे मंदिर हैं जो चमत्कारों से भरे हुए हैं जहां कई मान्यताएं भी हैं आज हम आपको नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा मैं स्थित मां हरसिद्धि के चमत्कारी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं

यह मंदिर नरसिंहपुर जिले से करीब 80 किलोमीटर दूर तेंदूखेड़ा में स्थित है यहां तक पहुंचने के लिए nh45 से मंदिर तक जाने के लिए सीधा रास्ता बना हुआ है

 

*तीन रुपों में दर्शन देती है मां हरसिद्धि*

 

नगर की पूर्व दिशा में विराजमान मां भगवती हरसिद्धि देवी मंदिर जो जन आस्था का केंद्र बना हुआ है । यहां पर मां भगवती तीनों पहर तीन रुप में दर्शन दिया करती है सुबह दोपहर शाम माता रानी अलग-अलग रूपों में दर्शन दिया करती है जैसे कि सुबह बाल रुप दोपहर युवा व्यसता शाम होती वृद्ध अवस्था में माता रानी अपने भक्तों को दर्शन देती हैं यहां के पुजारी बताते हैं यह मंदिर लगभग 500 बार पुराना है साथी जो भक्त मन से मांगी गई हर मनोती को मां भगवती पूर्ण करती है ।दूर दूर से श्रद्धालु गण यहां पर पहुंचते हैं ।

 

*लगातार कई वर्षों से चल रही अखंड ज्योत*

पुजारी बताते हैं कि यहां पर लगातार कई वर्षों से अखंड ज्योत चल रही है जो कि हवा चलने पर भी नहीं बुझती है

 

*पहले थी यहां पर एक छोटी मढ़िया*

बताया जाता है कि यहां पर पहले एक छोटी सी मढिया नगर वासियों के सहयोग व दानदाताओं की मदद से यहां मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया जो कि राजस्थान के कलाकारों द्वारा किया गया

 

हरसिद्धि मंदिर के साथ-साथ यहां पर भोलेनाथ वा एक पंचमुखी हनुमान मंदिर भी है पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज विराजे हुए हैं जो सभी पर कृपा बरसाते हैं

 

मंदिर में कई बड़ी हस्तियां टेक चुकी है अपना मत्था

Related posts

पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के नेत्रत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल में की मुलाकात

Ravi Sahu

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था रवाना 

Ravi Sahu

भोलेनाथ की जय कारे के साथ बजरंग मंदिर समिति ने निकाली विशाल कावड़ यात्रा

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई होगी हिंदी में इसको लेकर आज हुआ शासकीय महाविद्यालय राजपुर में कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

sapnarajput

*क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी रामपाल सिंह राजपूत*

Ravi Sahu

Leave a Comment