Sudarshan Today
देशमध्य प्रदेश

कथली नदी की सफाई में उतरे विधायक व प्रशासन

उमरिया ।चंदिया. नगर की पवित्र कथली को संरक्षित रखने के उद्देश्य से विभिन्न संगठनों द्वारा मैदानी स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को प्रातः काल माता चंडिका धाम के समीप नदी घाट मे विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा शामिल होने पहुंचे. साथ ही आयोजन कर्ता प्रयासम फाउंडेशन के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे. सभी ने मिलकर कचरा, नदी मे जमी गाद को साफ किया. विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि नदियां,तालाब हमारी धरोहर है इन्हे साफ रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है. कथली नदी कि सफाई को लेकर जन अभियान चलाया गया है. जो निश्चित ही आने वाले समय में इस नदी का कायाकल्प होगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नदी सफाई अभियान को लेकर कहा समय समय पर जन अभियान के माध्यम से सफाई के कार्य नदी में किए जाते रहेंगे तो निश्चित रूप से नदी साफ रहेगी एवं नदी के बहाव को गति मिलेगी। वहीं दूसरी ओर स्थानीय नागरिक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि जीवन दायिनी पवित्र कथली नदी हमारे नगर कि धरोहर है हम सभी नगरवासियों का यह प्रयास है कि यह सदैव स्वच्छ व सुंदर रहे । इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी, सीएमओ आनंद श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रामनारायण पयासी, राजेश शर्मा, नंदकिशोर पुरोहित, सुनील गुप्ता एवं बच्चे, वृद्ध व भारी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

Related posts

एडीजीपी, नवागत कमिश्नर ,नवागत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की लोकसभा चुनाव-2024 में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में शत-प्रतिशत (100%) वोटर टर्नआउट हेतु रणनीति तैयार

Ravi Sahu

नगरीय निकायों के चुनावों के साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू

asmitakushwaha

*खरगोन जिले के झिरनिया मे बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की बैठक का आयोजन*

Ravi Sahu

अत्यंत व्यस्तता के बावजूद कलेक्टर जिले के सबसे दूरस्थ गांव पहुँचे

Ravi Sahu

क्षेत्र में विकास की कमी नही आने देंगे, श्री राजपूत विधायक

Ravi Sahu

जीपीएस भी नही आया काम देपालपुर पुलिस ने किया 18 लाख रुपये के वाहन चोरी का खुलासा

Ravi Sahu

Leave a Comment