Sudarshan Today
पांडुरनामध्य प्रदेश

जाम सांवली पदयात्रा समिति ने हनुमान चालीसा के 50314152 पाठ पूर्ण किए पाठयज्ञ में ह.भ.घाघरे महाराज ने दिया व्याख्यान, उमड़े श्रद्धालु

 

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

 

भक्ति, शक्ति व ज्ञान के अपार भंडार हैं हनुमानजी पांढुरना भक्ति, उत्साह, उमंग और श्रद्धा के साथ आगामी 30 दिसंबर को निकलने वाली विशाल जामसांवली पदयात्रा के पहले मंगलवार की शाम शहर के सरगम मंगल भवन में श्री हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ का वार्षिक आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्री हनुमान चालीसा के 11 पाठ किए गए, जिसके साथ समिति ने क्षेत्र में चल रहे पाठ यज्ञ अभियान के तहत 50314152 पाठ पूरे कर लिए। यहां भक्ति संगीत में भजन-कीर्तन हुए। संगीतमय पाठ से मंगल भवन श्री राममय हो गया।

पाठयज्ञ के दौरान रामेश्वर महाराज घाघरे ने श्रीराम भक्त हनुमानजी के चरित्र की व्याख्या करते हुए बताया कि हनुमानजी भक्ति, शक्ति एवं ज्ञान के अपार भंडार हैं। वह समस्त गुणों के स्वामी होने के बाद भी अहंकार रहित होकर प्रभु श्रीराम की दास्य भाव से सेवा में लीन रहते हैं। जहां अज्ञान है, वहां अहंकार है, वहीं जहां ज्ञान है, वहां सरलता है। मनुष्य भी जीवन में सहज व सरल रहकर ज्ञान और प्रभु पद प्राप्ति कर सकते हैं।
रामेश्वर महाराज ने हनुमान जी के इन्हीं भाव व आदर्श को जीवन में उतारने का अनुरोध किया। इस अवसर पर नगर के प्रबुद्ध नागरिको के साथ महिला एवम युवाओ की विशेष मौजूदगी रही। समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में पाठ यज्ञ के कार्यक्रम हो रहे थे, मंगलवार को हुए पाठयज्ञ में समिति नै श्री हनुमान चालीसा के 50314152 पाठ पूरे कर लिए। पाठ के उपरांत हनुमानजी की महाआरती की गई और प्रसाद वितरण के साथ पाठयज्ञ महोत्सव का समापन हुआ। पाठयज्ञ में हनुमानजी की सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।

वहीं समिति ने सभी श्रद्धालुओं से 30 दिसंबर को पदयात्रा में शामिल होने हनुमान चालीसा पाठ करते हुए ध्वज लेकर चमत्कारिक हनुमान मंदिर पहुचकर अर्पण कर अपनी अर्जी हनुमान जी को निवेदन करने की अपील की,
नगर की प्रसिध्य विशाल जाम सांवली पदयात्रा में युवा संत श्री श्रधेय श्री विवेक जी, हनुमंत श्री अजबरावजी साबले महाराज बघूली बुजुर्ग मुलताई,हरिभक्त परायण श्री रामेश्वर महाराज घाघरे आलन्दीकर ,नर्मदा परिक्रमा वासी श्री शंकर महाराज के अनेक संत महात्माओं के साथ नगर ग्राम से अनेक झाकिया,भक्तजन मंडलियां के साथ अन्य राज्य के भक्त भी प्रतिवर्ष मनोकामना पूर्ण करने वाली पदयात्रा में समिल्लित होते है,
विशाल जाम सांवली पदयात्रा में प्रतिवर्ष हजारों भक्तो पदयात्रा में सम्मिलित होते है,इस वर्ष पदयात्रा का चौदहवें वर्ष में प्रवेश होने से इस वर्ष पदयात्रा मेले के भक्तो की अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए,समिति द्वारा पदयात्रा के दिन राजना जोड़ से बजाज जोड़ रोड पर लोढ़ वाले वाहन मार्ग से प्रतिबंधित रखने एवम बाईक वाहन पर चालाक को हेलमेट अनिवार्य के साथ ओवर स्पीड वाहनों पर कार्यवाही होने का संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है।

Related posts

राजपुर नगर में चोरो के हौसले हुए बुलंद राजपुर नगर के सुतार गली में एक मकान को बनाया निशाना दीवाल में छेद करके चोर घुसे माकन के अंदर 50 से 60 हजार रूपये के ताम्बे और पितल के सामान को ले गए चोर

Ravi Sahu

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य श्री पांडे ने किया विशेष_गृह का निरीक्षण

Ravi Sahu

परंपरा को नया आयाम, स्वच्छता मित्र बहनों का सम्मान

Ravi Sahu

हमारे गुना शहर के बीचों-बीच से गुनिया नदी जो की आजकल एक नाले का रूप ले चुकी है। एनजीटी के आदेश के बाद भी प्रशासन बैठा है हाथ की हटकर

Ravi Sahu

देवी प्रतिमाओं और पंडालों की अंतिम तैयारी में उत्साह से जुटे भक्त और मूर्तिकार

Ravi Sahu

*लायंस क्लब और पुलिस थाने द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह के तहत यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई

Ravi Sahu

Leave a Comment