Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

बांदा नवाब के वंशज आफ़ाक अली बहादुर का निधन

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। सन 1857 के महान स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की महारानी का अंतिम समय तक साथ देने वाले बांदा नवाब के वंशज श्री आफ़ाक GB अली बहादुर का निधन हो गया है। वह 69 वर्ष के थे और जिला पंचायत अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद कस्बा स्थित बांदा कंपाउंड में निवास कर रहे थे। बीती रात ईशा की नमाज के बाद उनका जनाजा निज निवास से निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में परिवारीजन, प्रबुद्धजन और मित्रगण शामिल हुए। इसके बाद चोपड़ा वाली मस्जिद के समीप स्थित अलीगढ़ क़ब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया।आफ़ाक अली बहादुर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर हॉकी टीम के कप्तान कप्तान रहे और क्रिकेट के भी बेहतरीन खिलाड़ी थे। बेहद मिलन सार, हंसमुख और सबकी मदद करने वाले व्यक्ति के रूप में उनकी पहचान थी। इतिहास, राजनीति, पुरातत्व, चिकित्सा विज्ञान और देश दुनिया की ताजातरीन गतिविधियों के बारे में उनकी जानकारी हमेशा बेहद दिलचस्प रहती थी। उनके असामयिक निधन पर विधायक सुदेश राय, नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलबीर तोमर, भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव रघुवर दयाल गोहिया, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ पत्रकार बलजीत ठाकुर, सीहोर क्लब के सचिव शैलेंद्र पहलवान, जुगल किशोर पटेल, नरेंद्र जोशी, सुरेश बाबू राठौर, जयमल सिंह, रामरतन शाक्य, एआर शेख मुंशी, हरीश आर्य, संतोष सिंह, डॉ. गिरीश जोशी, डॉ. ए. ए. कुरैशी, सुरेश सोनी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Related posts

नर्मदा एवं निर्झरणी महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व 7 एवं 8 फरवरी को होगा आयोजन शोभा यात्रा, हवन, पूजन, महाआरती, संतों का सम्मान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

sapnarajput

कोल्हान रेंज के नव पदस्थापित पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज रतन चौथे ने दिया योगदान

Ravi Sahu

पिपलानी में पेयजल के समाधान के लिए बोरवेल खुदाई का काम तत्काल शुरू

asmitakushwaha

*सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज निकालेगा मौन जुलूस

Ravi Sahu

श्री बाला जी दरबार में महा आरती और दीपदान संपन्न

Ravi Sahu

एक ही दुप्पटे से युवक,युवती फाँसी के फंदे पर लटके हुवे मिले दोनों की हुई मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment