Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पिपलानी में पेयजल के समाधान के लिए बोरवेल खुदाई का काम तत्काल शुरू

पेयजल समस्या मूलक गावों में तुरंत व्यवस्था के अधिकारियों ने दिए निर्देश

सुदर्शन टुडे संवाददाता नसरुल्लागंज

गर्मी में आ रही पेय जल की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहौन के निर्देश पर कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर जल निगम तथा पीएचई के अधिकारियों ने ग्राम पिपलानी पठार मोहल्ला पहुंचकर ग्राम वासियों से पेयजल के लिए आ रही कठिनाई के लिये चर्चा की। वर्तमान में पिपलानी में जल निगम द्वारा समूह पेयजल योजना का काम आगामी 6 माह में पूर्ण हो जाएगा। समूह पेयजल योजना का कार्य पूर्ण होने तक पठार मोहल्ला के निवासियों की पेयजल समस्या के तात्कालिक समाधान के लिए दो बोरवेल और सिंगल फेज पम्प लगाए जा रहे हैं।कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि पिपलानी के पठार मोहल्ले में ग्रामवासियों की उपस्थिति में तत्काल बोरवेल खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया। इसके अलावा एक बोर और किया जाएगा। वर्तमन में जो बोर हो रहा है उसमें सिंगल फेज पम्प लगाया जाएगा। बोर में यदि पर्याप्त पानी निकलता है तो तीन हॉर्स पावर का पम्प लगाया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों ने खरानिया कोठरी, पिपलिया नंदगाव की पेयजल समस्या की समीक्षा करते हुए हैंडपम्प, जल स्त्रोत सूखने के कारण बंद हैण्डपम्प की जानकारी के साथ ही गांवों में पेयजल का अभाव होने पर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने वर्तमान में प्रगतिरत समूह पेयजल योजना का कार्य जल्द पूरा करने के लिए कहा है। भ्रमण के दौरान जल निगम के एमडी तेजस्वी नायक तथा पीएचई के एसई सीएस संकुल तथा ईपीएचई एमसी अहिरवार भी उपस्थित थे।

पेयजल संबंधी शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूप स्थापित

ईपीएचई एमसी अहिरवार ने बताया कि नसरूल्लागंज की पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए नसरूल्लागंज में पीएचई विभाग का कन्ट्रोल रूम बनाया जाएगा। इस क्षेत्र की पेजयल संबंधी शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जाएगा

Related posts

सूर्यग्रहण की वजह से मंगलवार को नहीं हुई गोवर्धन पूजा:भाई दूज और गोवर्धन पूजा बुधवार एक साथ मनेगी; अन्नकूट की होगी शुरुआत।

Ravi Sahu

10 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर ब्यावरा में एस डी एम कार्यालय पर आशा उषा पर्यवेक्षक दूवारा किया गया प्रदर्शन

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत चन्देला में माननीय प्रधानमंत्री के जीवन से संबंधित बच्चों से पूछे गए प्रश्न

Ravi Sahu

भीनमाल प्रधान के विरूद्ध प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए बैठक 25 जुलाई को

Ravi Sahu

कम से कम 25 लाख मुआवजा दिया जाए सीपीडीआरएस

Ravi Sahu

*राजपुर 1 अगस्त 2022 को भव्य शिव डोला कार्यक्रम रूपरेखा*

Ravi Sahu

Leave a Comment