Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

*राजपुर 1 अगस्त 2022 को भव्य शिव डोला कार्यक्रम रूपरेखा*

 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर में निकलेगा शिवडोला किया सबको आमंत्रित रहेगी इस तरह रूपरेखा

बड़े हर्ष के साथ सभी शिवभक्तों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष अनुसार ओर इस वर्ष सार्वजनिक तौर पर सकल हिन्दू समाज के सानिध्य में भव्य विशाल शिव डोला 1 अगस्त को आयोजन किया जा रहा है जिसमे सार्वजनिक रूप से आप सब सादर सहपरिवार आमंत्रित है सकल हिन्दू समाज की ओर से सभी का स्वागत है जिसकी समय एवं नियमानुसार रूप रेखा सकल हिन्दू समाज ने इस प्रकार तय की है इस कार्यक्रम के अतिरिक्त नगर के अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा भी अनेक स्टाल लगाए जा रहे हैं ऐसी सूचना है किंतु उनके द्वारा समिति को अपनी ओर से कोई अधिकृत सूचना प्रदान नहीं की गई है वह सभी धन्यवाद के पात्र हैं समिति की ओर से उनका हार्दिक आभार प्रकट है वही जिनकी सूचना प्राप्त हुई है जो कि इस प्रकार है -:

 

 

 

जिसमे सर्वप्रथम डोला 2 बजे से खेड़ापति महादेव भीलटदेव मंदिर जुलवानिया रोड़ से प्रारंभ होगा जो कि सर्वप्रथम

 

1) श्री कृष्ण साख संस्था टीम सदस्यों के द्वारा शिवडोले की मुख्य प्रसादी का वितरण पूरे डोले के समय रहेगा।

 

2) 2:00 बजे मातृ श्री टाइल्स (राहुल जी ठक्कर) की ओर से 1000 भगवा गमझे दिए जाएंगे

 

3) 2: 20 बजे सेन समाज की ओर से आइसक्रीम की व्यवस्था की खंडेराव मंदिर परिसर में होगी

 

4) 3:00 बजे कलाली मोहल्ले में मांझी कहार समाज की ओर से फ्रूट वितरण कार्यक्रम रहेगा।

 

वही डोला आगे बढ़कर

 

5) 3:30 बजे कलाली मोहल्ले में कुएं के पास धनगर समाज की ओर से पोहे की व्यवस्था रहेगी ।

 

वही आगे चले तो

 

6) 04:00 बजे त्रिवेणी चौक इमलीपुरा में शीलता माता मंदिर समिति की ओर से त्रिवेणी चौक पर साबूदाना खिचड़ी बाटी जाएगी

 

वही डोला आगे बढ़कर

 

7) 4:15 मिनट पर इमलीपुरा त्रिवेणी चौक के व्यापारी बंधुओ द्वारा मिर्ची भजिया का वितरण किया जाएगा

 

8) 4:30 बजे हिन्दू जागरण मंच की ओर से त्रिवेणी चौक इमलीपुरा में चाय व पानी की व्यवस्था की जाएगी।

 

 

9) 05:15 अयोध्यावासी सोनी समाज युवा शक्ति द्वारा आलू का हलवा गुजरी चौक में वितरण किया जाएगा।

 

10) 5:45 मिनट पर कुशवाह समाज की ओर से स्वागत एवं पुष्प वर्षा अभिनन्दन पत्र वितरण किये जायेंगे(झांकियों एवं समिति एवं कलाकारों को)

 

11) 6:15 श्री अहीर यादव समाज की ओर से नमकीन छाछ गुजरी चौक में वितरण किया जाएगा।

 

वही डोला आगे बढ़कर

 

12) 7:00 बजे दशोरा नागर समाज की ओर से पोहे वितरण किये जायेंगे

 

वही डोला आगे बढ़कर

 

14) 7:30 मारुति मानस मंडल भुने हुए चने

 

 

15) 8:00 गणराज मित्र मंडल की ओर से आइसक्रीम सराफा मार्केट में दी जाएगी।

 

16)8:15 हिन्दू समाज सराफा बाजार की ओर से राजगरे का हलवा वितरण किया जाएगा।

 

17) 8:30 बजे श्री महेश गुप्ता ट्रांसपोर्ट की ओर से पोहे की व्यवस्था मेंन बाजार में की जाएगी

 

18) 09:00 बजे पर राजेन्द्र मालवीया जी की ओर से हलवा की प्रसादी वितरण रहेगा।

 

19) 9:30 बजे श्री साख संस्था की ओर से चाय /फरियाली मिक्चर की व्यवस्था की जाएगी पलसुद रोड़ पर की जाएगी

 

20)10:00 को नर्मदा कृषि सेवा केंद्र की ओर से फरियाली मिक्चर की व्यवस्था पलसुद रोड़ पर की जाएगी।

 

21) 10:30 मिनट पर राठौड़ समाज की ओर से दूध प्रसादी पलसुद रॉड पर रहेगा।

 

वही यह आयोजन में मुख्य रूप से DJ व झांकी एवं नगाड़ा टीम का विवरण इस प्रकार है।

 

 

वही यात्रा वापस 11:30 बजे तक मंदिर प्रस्थान कर 12 बजे महाआरती होकर डोले की सफल समाप्ति होगी।

 

 

वही इस पूरे कार्यक्रम में 1)श्री खेड़ापति महादेव शिवडोला उत्सव समिति की ओर से

 

2 झांकी शिवजी परिवार

 

डीजे

 

1.प्रवीण DJ राजपुर

2.नागिन DJ बड़वानी

3.दाऊ DJ सालखेड़ा

4.श्री जी DJ सेगांव

5.मालवीया DJ मोरानी

 

नगाड़ा टीम शिरपुर

 

उज्जैन के प्रसिद्ध डमरू (40 टीम दल)

 

पंचमुखी हनुमान ड्रामा

 

इंदौर नृत्य टीम शिव तांडव कृष्णा डांस एकेडमी इंदौर

 

नागलवाड़ी से बाबा का मेन रथ

 

2) दक्ष प्रजापत समाज

 

कान्हा DJ बड़वानी

 

3) शीतला माता मंदिर समिति इमलीपुरा

 

1.बजरंगी DJ बड़वानी

 

1.झांकी

 

 

4) रुद्राक्ष ग्रुप शुभम पटवा टीम नृत्य

 

5) भवानी मंदिर परिवार

1.झांकी

 

6. कुशवाह समाज की ओर से स्थायी DJ

 

 

7) वार्ड 15 की ओर से

1.जय श्री DJ राजपुर

2. झांकी

3. नगाड़ा टीम

 

8) नीलकंठेश्वर महादेव मित्र मंडल बड़वानी रोड

 

1. महाँकाल DJ बड़वानी

2. झांकी

 

9)भीलट देव मंदिर समिति (जितु जी टाइल्स )

 

1.रुद्र DJ पलसुद रोड़

2. झांकी

 

10. संत सिंगाजी गवली समाज

 

1. झांकी

 

 

सभी सकल हिन्दू समाज इस शिव डोले में पधारकर डोले को सफलतापूर्वक सफल बनाने में सहयोग करें एवं सभी पधारे।

 

 

 

*आयोजकर्ता*

*सकल हिन्दू समाज*

Related posts

कुलदीप सिंह बुंदेला को मिल रहा जनता का भरी समर्थन

Ravi Sahu

खनिज का अवैध परिवहन करते 2 वाहन जब्त

Ravi Sahu

श्रीराम जांनकी मंदिर में अन्नकूट भंडारे में हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किये

Ravi Sahu

जुए का मामला बन गया जांच का विषय गायब हुए मासाब बने झल्लार थाने के लिए मुसीबत मासाब को गायब करने में झल्लार पुलिस ने मुख्य भूमिका निभाई है

Ravi Sahu

राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री सरकार धाम में खुदाई करते समय श्री हनुमान जी की मूर्ति मिली

asmitakushwaha

जनता में परिवर्तन की लहर ,कांग्रेस पर भरोसा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए

Ravi Sahu

Leave a Comment