Sudarshan Today
गंजबासौदामध्य प्रदेश

*सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज निकालेगा मौन जुलूस

 

गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) केंद्र सरकार द्वारा एवं झारखंड सरकार द्वारा जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के खिलाफ पूरे देश जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है। जिसका जबरदस्त विरोध पूरे देश की जैन समाज अपने- अपने स्तर पर कर रही है। स्थानीय महावीर विहार में आयोजित सकल जैन समाज गंज बासौदा, मन्दिर समितियों, धार्मिक, सामाजिक एवं सेवादलो संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ गंजबासौदा में भी जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ “तीर्थराज सम्मेद शिखर जी” बचाओ जनआंदोलन का शंखनाद क्रमबद्ध किया जाएगा। सर्वप्रथम सभी समाजजन 18 दिसंबर को महावीर विहार में एकत्रित होकर एक मौन जुलूस निकालेंगे। जिसमें विरोध स्वरूप हाथ में काली पट्टी बांधे रहेंगे। विशाल जनसमूह हाथों में तीर्थ बचाओ अभियान के नारे की तख्ती लिये, नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, स्थानीय लाल परेड ग्राउंड पहुंचेगी। साथ मे एक ज्ञापन जो माननीय प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति महोदया, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, केंद्रीय वन मंत्री एवं झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय अनु विभागीय अधिकारी को सौपा जायेगा। विरोध प्रदर्शन रैली सकल जैन समाज गंज बासौदा के तत्वावधान में आयोजित होगी, नगर के सभी श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति, श्री श्वेतांबर जैन मंदिर समिति, श्री चैत्यालय मंदिर समिति के साथ साथ सभी संगठन, सेवादल, धार्मिक संस्था,महिला मंडल, बालिका मंडल के साथ बड़ी संख्या में जैन बन्धु सड़कों पर निकलकर विरोध दर्ज कराएंगे। सकल जैन समाज गंजबासौदा ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि तीर्थ बचाओ आंदोलन में उपस्थित होकर इस महायज्ञ में अपनी आहुति अवश्य दें।

Related posts

स्वच्छ समाधान अभियान के तहत् प्रविष्टियां हुई सम्मानित

Ravi Sahu

बेरोजगारी आंदोलन होगा मजबूत बड़वानी के युवाओं ने लिया संकल्प बेरोजगारी विरोधी आंदोलन( movement against unemployment )के बैनर तले

asmitakushwaha

नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 2 लाख रूपये की दी गई आर्थिक सहायत

Ravi Sahu

ओबीसी महासभा प्रदेश कमेटी एवं जिला पदाधिकारियों की आगामी रणनीति को लेकर भोपाल जिला कार्यालय पर मीटिंग सम्पन्न

asmitakushwaha

पुलिस ने दस दिनो में पेट्रोल पंप पर लूट का किया पर्दाफाश,चार आरोपी के साथ एक पिस्टल और बाइक की जप्त

Ravi Sahu

स्नेह यात्रा में आत्मीयता से मिट रहे हैं समानता के भाव,किशुनगंज सेक्टर से स्नेह यात्रा प्रारंभ हुई         

Ravi Sahu

Leave a Comment