Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पुलिस ने दस दिनो में पेट्रोल पंप पर लूट का किया पर्दाफाश,चार आरोपी के साथ एक पिस्टल और बाइक की जप्त

संवाददाता आनंद राठौर

पैसों की जरूरत पूरी करने की चाह में चार आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर की लूट वारदात

बड़वाह – महेश्वर रोड स्थित रत्नपुर फाटे के निकट ओम साई फिल एंड फ्लाय पेट्रोल पंप पर 30 जून शाम करीब 7 बजे चार नकाब पोश अज्ञात युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था ।जिन्होंने पिस्टल से लगातार फायरिंग कर पंप मालिक और कर्मचारी से करीब 50 हजार रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए थे ।इस घटना में शामिल चार आरोपियों को करीब 10 दिनो में ही बड़वाह पुलिस टीम ने ढूंढ निकाला।जिसका खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे स्थानीय थाने पर प्रेस वार्ता के माध्यम से किया । जहा पुलिस की 10 दिनो में इस लूट की कार्यवाही से फरियादी पक्ष खुश दिखा। वही भाजपा नगर मंडल महामंत्री रवि एरन के चहरे पर मायूसी दिखी ।जिसकी मुख्य वजह 10 जनवरी 2022 को इंदौर रोड स्थित रवि एरन के घर पर दिन दहाड़े हुई लूट के आरोपीयो को पकड़ने के लिए 1 साल 9 माह बाद भी एसपी यादव से केवल आश्वासन मिलना रही ।हालाकि इस दौरान एसपी यादव ने रवि एरन से कहा की हमारा जाल सभी दूर बिछा है, हम आपके घर हुई लूट के आरोपियों को भी जल्द पकड़ने का प्रयास कर रहे है ।विभिन्न थानों की पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई जिला पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि इस लूट की वारदात देने के पूर्व आरोपियों ने पाच दिन पहले बड़वाह शहर के सभी पेट्रोल पंप पर रैकी की ।जिसके बाद महेश्वर रोड स्थित दो पेट्रोल पंप एक तरफ सुनसान इलाके में होने पर लूट का प्लान बनाया ।जिसमे उन्होंने सोचा की ओम साई पेट्रोल पंप पर हमेशा अधिक भीड़ रहती है । जहा पैसे भी अधिक मिलने की संभावना है ।जिसके चलते चारो आरोपियों ने उक्त पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया ।जबकि काटकुट फाटे स्थित रहने वाला गोलू बेलदार को बड़वाह के ग्रामीण इलाको के रास्तों का अच्छा ज्ञान था ।एसपी यादव ने बताया की

घटना से जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए करीब पांच से छः थानों की टीम बनाई गई थी । जिसमें उक्त थाने के थाना प्रभारी और कुछ आरक्षकों और साइबर सेल के प्रभारी को सम्मिलित किया गया। जिन्होंने 10 दिन में अलग अलग स्थानों के करीब 200 सीसी टीवी कैमरे के फुटेज एकत्रित किए ।जिसके बाद उन फुटेज के आधार पर आरोपियों द्वारा भागने के रास्तों का पता लगाया । इसके अलावा आरोपियों द्वारा वारदात के दौरान जो दो पहिया वाहन इस्तेमाल किया था । उसके लिए खरगोन,बड़वानी, इंदौर,धार, देवास के अंतर्गत आने वाले हौंडा शोरूम पर उक्त वाहन की जानकारी हासिल की ।जिसमें करीब 2000 मोटरसाइकिल की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने उन सभी वाहन मालिकों से जानकारी एकत्रित की ।इस घटना से जुड़े आरोपोओ को पकड़ने वाले टीम सदस्यो को जिला पुलिस अधीक्षक ने इनाम के तौर पर दस हजार रुपए देने की बात कही ।

 

*मुखबिर की सूचना पर पकड़े आरोपी*

 

इस मामले में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि काटकूट फाटे के पास रहने वाले गोलू बेलदार के घर कुछ व्यक्ति बैठे हुए हैं ।जिन्होंने महेश्वर रोड पर ओम साई पेट्रोल पंप पर घटना को अंजाम दिया गया था । यह लोग अन्य किसी घटना को लेकर प्लान बना रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर गोलू बेलदार के घर से 3 व्यक्तियों को पकड़ा ।

 

*पैसे की जरूरत के लिए आरोपियों ने की लूट*

 

लूट की घटना में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हमें पैसों की आवश्यकता थी । जिसके कारण हमने लूट करने का प्लान बनाया था । पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि मुझे 40 हजार रुपए की जरूरत थी । सोनू ने बताया कि मैं कार पेंटिंग का काम करता हूं काम धंधा नहीं चलने के कारण मुझे लड़की के इलाज और घरेलू खर्चे के लिए रुपयों की सख्त आवश्यकता थी । जबकि गोलू बेलदार ने बताया कि उसने भाई की शादी में कर्जा होने और उधारी के पैसे चुकाने के लिए मुझे पैसों की जरूरत थी । वही कान्हा ने बताया कि यह लूट का प्लान हमने घटना के 5 दिन पूर्व हम सभी ने इंदौर मे मिलकर बनाया था। जिसके बाद हमने प्लान के मुताबिक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया । और घटना के बाद सभी आरोपी महेश्वर रोड अस्तरीय फाटा, बेलम, नाया,खोड़ी,बलवाड़ा, ग्वालू, से ओखला होकर इंदौर की ओर भागे थे ।इस दौरान रास्ते में बाइक गिर जाने से आरोपी कान्हा के दाहिने पैर फैक्चर हो गया । जिसके इलाज में लूट की सारी राशि खर्च होना आरोपियों ने कबूल की। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल,एक पिस्टल जप्त की है। जबकि पुलिस आरोपियों से घटना से जुड़ी अन्य पूछताछ कर रही है ।

 

*लूट की घटना से जुड़े यह आरोपी किए गिरफ्तार*

 

पुलिस टीम ने इस लूट की घटना से जुड़े आरोपी गोलू पिता हुकुम सिंह बेलदार उम्र 23 निवासी काटकूट फाटा बड़वाह,रोहित पिता प्रकाश वर्मा उम्र 25 निवासी शिवनगर मूसाखेड़ी इंदौर, सोनू पिता कमल पदम उम्र 25 निवासी शिव नगर मूसाखेड़ी इंदौर को गिरफ्तार किया ।जबकि इस मामले में शामिल चौथा आरोपी कान्हा निवासी मुसाखेड़ी इंदौर का उपचार इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा है ।जो अभी पुलिस कस्टडी में है । प्रेसवार्ता में एसडीओपी विनोद दीक्षित, बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल, करही थाना प्रभारी दीपक यादव, एएसआई मिथुन चौहान,आरक्षक विनोद यादव सहित अन्य पुलिस स्टॉफ उपस्थित था ।

Related posts

आदिवासी गांव में मनाई दीपावली

Ravi Sahu

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक (तकनीकी) श्री दीप्तापाल सिंह द्वारा रायसेन जिले की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा

Ravi Sahu

जबलपुर मुख्यालय में बिद्युत कर्मचारी जनता यूनियन का ऐतिहासिक प्रदर्शन कम्पनी प्रबंधन नें घुटनें टेके,  शाम होते होते किया पेंशन का भुगतान

Ravi Sahu

सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

Ravi Sahu

10 लाख की लूट में ऐसे पकड़ाए आरोपी:कानून के विद्यार्थियों ने पहले की वारदात, कपड़े बदले, फिर गए कॉलेज; मंडीदीप पुलिस ने बाइक के आधार पर पकड़ा

Ravi Sahu

नवरात्रि के चतुर्थ दिवस कुश नवरात्रा उत्सव में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment