Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

जबलपुर मुख्यालय में बिद्युत कर्मचारी जनता यूनियन का ऐतिहासिक प्रदर्शन कम्पनी प्रबंधन नें घुटनें टेके,  शाम होते होते किया पेंशन का भुगतान

 

आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो

शहडोल। रीवा, जबलपुर सेवा निवृत्त बिजली कर्मचारियों की माह सितम्बर 2022 की पेंशन भुगतान को लेकर प्रदेश मुख्यालय शक्ति भवन के समक्ष आज 07अक्टूबर को आयोजित जंगी धरना प्रदर्शन के बाद पावर ट्रान्समिशन कंम्पनी के द्वारा जारी की गई पेंशन ।

जैसाकि पूर्व मे ही जब पावर ट्रान्समिशन कंम्पनी के चीफ फाइनेन्स आफिसर के द्वारा डिस्काम कम्पनियों के चीफ फाइनेन्स आफिसर को एक पत्र जारी करते हुए पेंशनरों को माह सितम्बर 2022 की पेंशन देनें से मना कर दिया गया था तभी से म0प्र0 विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के द्वारा प्रान्तीय स्तर पर आन्दोलन की चेतावनी देते हुए जिला शाखाओं के द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ग्यापन सौंपे गये थे और उसी कड़ी में विद्युत मण्डल मुख्यालय जबलपुर के मुख्य पर प्रातःकाल 10.00बजे से जंगी प्रदर्शन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी एवं पेंशनरों नें मुख्य द्वार बंद कर दिए और वहीं पर धरनें पर बैठ गये। यह शिलशिला दोपहर लगभग 1.00बजे तक चलता रहा। तदोपरान्त पावर ट्रान्समिशन कंम्पनी के प्रतिनिधि धरना स्थल पहुँचकर धरना समाप्त करनें का आग्रह किया। इस अवसर पर म0प्र0 विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के केन्द्रीय महासचिव एम0एल0चौकसे नें स्पष्ट रूप से कम्पनी प्रबंधन से कहा कि आज का यह प्रदर्शन मात्र एक झलकी है। यदि आज शाम तक सभी पेशनरों को माह सितम्बर 2022 का पेंशन भुगतान नहीं किया गया तो कल से लगातार कर्मचारी काम बंद करके प्रबंधन का जीना हराम कर देंगे। परिणाम स्वरूप आज ही शाम तक माह सितम्बर 2022 की पेंशनरों की पेंशन जारी कर दिया गया है । जिसके कारण पेंशनरों के चेहरे जो मायूस थे खिलखिला उठे हैं। इस बीच सबसे महत्वपूर्ण बात ये थी कि इतनें ब्यापक स्तर पर कर्मचारी एवं पेंशनरों का मुख्यालय जबलपुर में धरना प्रदर्शन इसके पूर्व शायद ही कभी हुआ हो जिसकी बदौलत ही बिजली प्रबंधन को आखिर घुटनें टेकनें पड़े।

इस अवसर पर जनता यूनियन के महासचिव एम0एल0 चौकसे नें कहा है कि पेंशनर ऐसे किसी धोखेबाज तथाकथित संगठनों से सावधान रह कर जनता यूनियन के साथ जुड़े रहें।साथ ही कर्मचारी भी सचेत रहें क्योंकि ऐसे तथाकथित संगठन बतौर साजिस खड़े किये जा रहे हैं जो नहीं चाहते कि पात्र कर्मचारियों को पेंशन मिलती रहे। जंगी सभा को मुख्यरूप से पावर ट्रान्समिशन कर्मचारी जनता यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, प्रान्तीय सचिव एन0पी0 मिश्रा,राजेन्द तिवारी,पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष के0डी0द्विवेदी,एस0के0तिवारी,प्रान्तीय उपाध्यक्ष ओ0पी0सोनी,पी0 एन0 नामदेव,वाहन चालक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष रवि सक्सेना, जे,एल,त्रिपाठी,सी,एल,तिवारी,आदि ने सम्बोधित किया। जबलपुर मुख्यालय में आयोजित धरना एवं प्रदर्शन में रीवा से पावर ट्रान्समिशन कर्मचारी जनता यूनियन के प्रान्तीय सचिव राजेन्द्र तिवारी एवं म0प्र0पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष पी,एन,नामदेव के नेतृत्व में सैकड़ो पेंशनर एवं कर्मचारी उपस्थित रह कर धरना प्रदर्शन में भाग लिये जिनमें जे0एल0त्रिपाठी,एल,पी,तिवारी,सी,एस,पटेल, राजीव वर्मा, सी,एल, तिवारी,रामपाल शर्मा, डी,पी,नामदेव,देवराज,रामसजीवन,देबीदयाल,आदि प्रमुख रहे। (राजेन्द्र तिवारी पी0एन0नामदेव)प्रान्तीय सचिव /प्रान्तीय उपाध्यक्ष म0प्र0विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। ़़़

Related posts

मनुष्य रूप में जन्म लिया है तो धर्म अनुसार सब कर्म भी करनी चाहिए बड़े सरकार जी महाराज

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस का किया कार्यक्रम

asmitakushwaha

सहायक लैब टेक्नीशियन का आकस्मिक निधन

asmitakushwaha

डिण्डौरी: जिले में चालीस हजार पक्के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के माध्यम से बनाए जायेंगे

asmitakushwaha

प्रदीप सिंह, उप जिलाधिकारी (न्यायायिक) झांसी द्वारा शीत ऋतु से बचाव हेतु पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा,बस स्टेंड बरूआ सागर का निरीक्षण किया

Ravi Sahu

साप्ताहिक भंगोर्या हाट बाजार में उचित सुरक्षा के संबंध में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment