Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

डिण्डौरी: जिले में चालीस हजार पक्के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के माध्यम से बनाए जायेंगे

केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने प्रधामंत्री आवास योजना के हितग्राही सम्मेलन को संबोधित किया:-

सुदर्शन टुडे भास्कर  पाण्डेय

डिण्डौरी: केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले में चालीस हजार पक्के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के माध्यम से बनाए जायेंगे। जिन हितग्राहियों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गया है। ऐसे सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि निर्माण कार्य के आधार पर किष्तों के रूप में दी जाएगी। हमें ’’सबका साथ, सबका विकास’’ संकल्प के साथ काम करना होगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार को विकासखण्ड शहपुरा में आयोजित प्रधामंत्री आवास योजना के हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक भूपेन्द्र मरावी, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, पूर्व विधायक चैन सिंह भवेदी, जनपद पंचायत शहपुरा अध्यक्ष थानी सिंह धुर्वे, जनपद पंचायत सदस्य महेश सिंह धूमकेती, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के मकानों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। जिले में कोई भी हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित नहीं होगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने सभी हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए। जिससे आयुष्मान कार्ड धारक हितग्राही पांच लाख रूपए तक की राशि का निःशुल्क उपचार करा सकें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनने से गरीब परिवार के लोगों को उपचार के लिए कठिनाई नहीं होगी। लाखो हितग्राही आयुष्मान कार्ड से सफल उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिण्डौरी जिले में छः लाख पैंतालिस हजार व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हितग्राहियों को माह अप्रैल से सितंबर 2022 तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे हितग्राहियों को खाद्यान्न के लिए परेशान न होना पड़े। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जिले के लाखों हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक सेल्समेन के द्वारा एक उचित मूल्य की दुकान का सचांलन किया जाएगा। किसी भी सेल्समेन के पास एक से अधिक उचित मूल्य की दुकानों का प्रभार नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को गांव में ही रोजगार मिले, इसके लिए उन्हें मध्यान्ह भोजन, खाद्यान्न वितरण, स्कूलों में गणवेष सिलाई, कोदो-कुटकी का संग्रहण, उचित मूल्य की दुकानों का संचालन करने जैसे दायित्व सौंपे जाएंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष दस हजार रूपए की सम्मान निधि प्रदान की जाती है। जिससे किसान जरूरत पड़ने पर उक्त राशि का सदुपयोग कर सके। उन्होंने भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल के हितग्राहियों को भी लाभांवित करने को कहा। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि भूमिहीन व्यक्तियों को स्वामित्व योजना का लाभ दिया जाएगा। जिससे भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि आवंटित किया जा सके। स्वामित्व योजना से बने मकानों से बैंकों ऋण सुविधा भी उपलब्ध होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने बताया कि किसानों को मिलने वाले नक्षा-खसरा की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। अब किसानों को नक्षा-खसरा कम्प्यूटर के माध्यम से आसानी से उपलब्ध होगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि जल जीवन मिषन के अंतर्गत हर घर तक नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाएगा। उन्हांने जिले में संचालित नल जल योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देष दिए। नलजल योजना खराब हो जाने पर तत्काल उनका संधारण करने को कहा। जिससे पेयजल की समस्याओं का सामना न करना पडे़। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने जल संचय के लिए जल स्त्रोतों का संरक्षण करने को कहा। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवर बनाने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर सार्वजनिक एवं निजी भूमि में बनाये जा सकेंगे। उन्होंने उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों को पौधरोपण एवं मछली पालन के व्यवसाय से किसानों को जोडने के निर्देश दिए। जिससे किसानों की आमदानी बढ़ सके। किसान खुशहाल एवं समृद्ध हो सके। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने आयोजित सम्मेलन में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।

Related posts

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को मध्यप्रदेश मे 69 सीएम राइज़ स्कूलों का भूमिपूजन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Ravi Sahu

नवागत कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने पदभार ग्रहण किया

Ravi Sahu

गांव के लोगों को गांव की भलाई के कार्य करना चाहिए-जंगल गांव के लोग ही बचा सकते है

Ravi Sahu

बुरहानपुर कलेक्टर ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में किया प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरा नंद गिरी महाराज जी का बाड़ी नगर में आगमन

asmitakushwaha

वन परिक्षेत्र पूर्व , पश्चिम सिलवानी वन विभाग की संयुक्त छापामार कार्यवाही में 1 लाख की वनोपज जप्त।

Ravi Sahu

Leave a Comment