Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

साप्ताहिक भंगोर्या हाट बाजार में उचित सुरक्षा के संबंध में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या।आगामी दिनों में साप्ताहिक भंगोर्या हाट ( बाजार )का शुभारंभ हो रहा है जिसमें आदिवासी समाजजनों द्वारा होली के त्यौहार का पूजन सामग्री खरीदने एवं बच्चे व परिजन हाट बाजार में घुमने आते है, जिममें अधिक भीडभाड होने के कारण बहुत सी जनहानि व धनहानि होती हैं।

(1) सभी साप्ताहीक भंगोर्या हाट में अवैध शराब व जुआ पर पूर्ण प्रतिबंध हो ।

(2) भंगोर्या हाट बाजार में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया जाए जिससे उत्पादनकर्ताओं मुनाफाखोरी द्वारा नशीली व हानिकारक वस्तुओं का विक्रय किया जाता है जिस पर निगरानी की जावे एवं निरीक्षक किया जावे।

(3) भंगोर्या हाट बाजार में कड़ी सुरक्षा बल की व्यवस्था हो, जिससे असामाजिक तत्वों द्वारा माता, बहन, बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़छाड़ ना हो।

थाना प्रभारी श्री रंधा साहब से निवेदन किया , उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर विचार कर भंगोर्या हाट ( बाजार ) में उचित व्यवस्था की जाए।

उपरोक्त बिंदुओं को लेकर आज थाना प्रभारी श्री नाथूसिंह रंधा जी ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे उपस्थित आदिवासी एकता परिषद का ब्लॉक अध्यक्ष आप श्री रमेश पटेल, जयस ब्लॉक अध्यक्ष आप श्री बाला निंगवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आप श्री जिंदरसिंह बडोले, कमल बडोले, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश किराड़े, सायसिंह सिसोदिया, राकेश लोहारे, धर्मेंद्र भास्करे, योगेश करजले, सीताराम डावर, भावसिंह बडोले एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

किसी बड़े हादसे को बुलावा देती पुलिया की टूटी हुई रेलिंग, राहगीरों को जान का खतरा

Ravi Sahu

डिण्डौरी जिले के कई स्थानो में हुई चोरी के आरोपी पकडे गये

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी जिला राजगढ़ मंडल संडावता

Ravi Sahu

सीलिंग के बाद ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट वेयर हाउस में सुरक्षित रखी गयी

Ravi Sahu

खरगोन जिले के अंजनगांव के शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुँचा प्रशासन

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री ने गांव में पहुंचकर बहनों से किया संवाद

Ravi Sahu

Leave a Comment