Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

किसी बड़े हादसे को बुलावा देती पुलिया की टूटी हुई रेलिंग, राहगीरों को जान का खतरा

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन जिले के नगर गोगावां के मुख्य खरगोन सनावद मार्ग पर बनी पुलिया ग्राम शाहपुरा गोगावां को भी जोड़ती है । इस पुलिया पर सितंबर 2023 को लगभग छह माह पूर्व रात्रि में सेल्दा प्लांट से चलने वाला बलगर वाहन नम्बर RJ 09 GD 4601 अनियंत्रित होकर करीब सांठ फिट पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए मार्ग के साईड में खड़े एक टेम्पो को टक्कर मारकर दूर जा गिरा था। जिसको लगभग छह महीने का समय बीत गया बलगर वाहन तो हटा लिया गया था। परंतू पुलिया पर बनी रेलिंग तभी से टूटी पड़ी है।इस दुर्घटना में टूटी रेलिंग पर ना तो सेतु निर्माण एजेंसी का ध्यान जा रहा है और नाही जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही हेतु आवाज़ उठाई जा रही है । गौरतलब हो कि नगर का मुख्य खरगोन सनावद मार्ग इंदौर को जोड़ता है वही इसी मार्ग पर प्रतीदिन सेकड़ो छोटे बड़े वाहनों के साथ भारीभरकम बलगर वाहनों का भी दिनरात आवाजाही लगी रहती है। पुलिया पर एक साइड की रेलिंग नही होने से वाहन चालकों में दुर्घटना का डर बना रहता है । विशेषकर रात्रि में वाहन चालकों को अधिक दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इस मे विशेष बात यह है कि पुलिया दर्शाने वाले बोर्ड भी नही लगाएं और नाही रेडियम के निशान लगे है । वाहन चालकों एवं स्थानीय नागरिकों ने हमारे संवाददाता को बताया कि पुलिया पर एक साइड की टूटी रेलिंग से दुर्घटना का अंदेशा तो बना ही रहता है वही पुलिया पर रात्रि में स्ट्रीट लाइट नही होने एवं पुलिया दर्शाने वाला बोर्ड नही लगा होने के कारण राहगीरों को अधिक परेशानी होती है। एक तरफ सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए कड़े नियम बनाएं गये है वही वाहन चालकों की सुरक्षा पर ध्यान नही रखा गया है। यदि ऐसे स्थान पर अंधकार के कारण कोई अप्रिय घटना घटती है तो जिम्मेदार मात्र वाहन चालकों को ही ठहराया जायेगा। बहरहाल छह माह से अधिक समय होने को है परंतु संबंधीत विभाग गोगावां शाहपुरा के मध्य मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया के एक साइड की टूटी रेलिंग का काम नही करवा सका। यदि टूटी रेलिंग के कारण किसी प्रकार कोई की घटना दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कोन होगा। संबंधी विभाग की लापरवाही आमजनों के लिए मुसीबत बन सकती है?

Related posts

50 फीट गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग के अमले ने सुरक्षित निकाला

Ravi Sahu

कुशाभाऊ जन्म शताब्दी वर्ष बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है सत्यापन

asmitakushwaha

चोरों के हौसले हुए बुलंद ग्रामीण किसान के खेत से रात में हुआ मोटर छोड़ कर केबल चोरी थाने पर दिया उक्त घटना का आवेदन

Ravi Sahu

नम आंखों से दी मां दुर्गा को भावपूर्ण विदाई, अगले बरस आने का किया आह्वान

Ravi Sahu

बोरदा व सांगवी में बनेगे बैराज उद्योग मंत्री दत्तीगांव ने किया भुमिपूजन

sapnarajput

देश की खुशहाली वा शांति की कामना लेकर माता की की गई पूजा

Ravi Sahu

Leave a Comment