Sudarshan Today
raisanमध्य प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री ने गांव में पहुंचकर बहनों से किया संवाद

रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि 10 जून का दिन प्रदेष की लाड़ली बहनों की जिंदगी में खुषियां लाने वाला है, उनका जीवन बदलने वाला है। लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण के साथ ही आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेटियों, महिलाओं की उन्नति और विकास के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। इन योजनाओं की वजह से बेटी के प्रति सामाजिक सोच में बदलाव आया है। एक समय था जब बेटियों को बोझ समझा जाता था, आज बेटी के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी-2 सहित अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आजीविका मिषन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं, महिलाओं के साथ ही युवाओं, किसानों, वृद्धजनों सभी के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा युवाओं के लिए सीखो-कमाओ योजना शुरू की गई है, जिसमें युवाओं को कौशल सीखने के साथ भुगतान भी किया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि नागरिकों को बेहतर और त्वरित उपचार मिले, इसके लिए शासकीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पताल में एक साल में पांच लाख रू तक का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा दी जा रही है। कार्यक्रम में गैरतगंज जनपद अध्यक्ष श्री विजय पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सीआरएफ की टीम ने दी स्वीकृति तीसरी रेलवे  लाइन में 90 और 60 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें 

Ravi Sahu

सौंधिया राजपूत की सारंगपुर सेक्टर बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का महा उत्सव कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित किया गया।

Ravi Sahu

संभाग आयुक्त ने ली राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक

Ravi Sahu

खरगोन एस पी ऑफिस पहुची मुस्लिम महिलाए जिनके घर जले हे उन्हि को आरोपी बताया जा रहा है।

asmitakushwaha

रायसेन शहर ब में जनता परेशान:अघोषित बिजली कटौती व दुगने बिलों ने बढ़ाई मुश्किलें

Ravi Sahu

Leave a Comment