Sudarshan Today
रायसेन

रायसेन साइबर टीम और गौहरगंज पुलिस द्वारा चलाया जा रहा साइबर जन जागरूकता अभियान,आम लोगों स्कूली छात्रों को दी रही ठगी से बचने की जानकारी

रायसेन।जिला पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा द्वारा संपूर्ण रायसेन जिले के समस्त पुलिसथानों में इन दिनों वृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिनमें प्रमुख रूप से साइबर अपराधों की रोकथाम, यातायात जन जागरूकता एवं महिला सुरक्षा संबंधी इत्यादि पर संपूर्ण मैदानी अमले को व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों व स्कूलों इत्यादि में जन जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।ताकि आम नागरिक इस जन जागरूकता के अभाव में होने वाली परेशानियों ,धोखाधड़ी ,दुर्घटना आदि से बचे रहें।इसी क्रम में पुलिस थाना गौहरगंज अंतर्गत जिला मुख्यालय रायसेन से साइबर सेल की विशेष प्रशिक्षित टीम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिसोदिया एवं शुभम चढ़ार तथा थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा गौहरगंज क्षेत्र अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय गौहरगंज एवं ग्राम पंचायत धामधूसर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया जाकर आम नागरिकों को साइबर अपराधों की रोकथाम तथा उनसे बचाव सतर्कता आदि विषयों पर चर्चा की गई । स्कूलों में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा समस्त प्राचार्य गण तथा शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति में प्रोजेक्टर पर लघु पिक्चर दिखाई जाकर एवं पंपलेट व पुस्तकें वितरित की जाकर छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव तथा इस विषय में जन जागरूकता तथा किसी भी प्रकार के लोभ लालच में ना आकर साइबर। क्राइम संबंधी धोखाधड़ी से सतर्क रहने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया ।साथ ही छात्र छात्राओं शिक्षक स्टाफ से अपेक्षा की गई कि वह इस जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ।ताकि साइबर क्राइम के प्रति लोग जन जागरूक रहें किसी भी जालसाज या धोखाधड़ी का शिकार ना हो ।

Related posts

माता वैष्णो देवी यात्रा पर 45 सदस्यों का जत्था रवाना। श्री हिंदू उत्सव समिति ने तिलक लगाकर एवं फूल माला पहनाकर किया रवाना।

asmitakushwaha

रायसेन में दिल दहलाने वाला मामला:कुएं में नहाने गए 3 बच्चे, नहाते समय डूबने से हुई मौत,गोरखा गांव में छाया मातम

asmitakushwaha

एक से 15 अगस्त तक मप्र किसान ऐप का कर सकते हैं उपयोग,मिलेंगे ये लाभ

asmitakushwaha

ज्योतिषमत:सूर्य ग्रहण के बाद भी कैसे और कब मनाई दिवाली, जानिए…सूतक के चलते देवी देवताओं के मंदिरों के पट रहे बंद

Ravi Sahu

10 लाख की लूट में ऐसे पकड़ाए आरोपी:कानून के विद्यार्थियों ने पहले की वारदात, कपड़े बदले, फिर गए कॉलेज; मंडीदीप पुलिस ने बाइक के आधार पर पकड़ा

Ravi Sahu

गोवर्धन पूजन-पाडों का हुआ जोरदार दंगल

Ravi Sahu

Leave a Comment