Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

ज्योतिषमत:सूर्य ग्रहण के बाद भी कैसे और कब मनाई दिवाली, जानिए…सूतक के चलते देवी देवताओं के मंदिरों के पट रहे बंद

दिनांक 25-10-2022 सोमवार

रायसेन। प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष माह की अमावस्या को दीपावली का पर्व मनाया जाता है। लेकिन इस बार अमावस्या पर सूर्य ग्रहण की छाया रही । ग्रहण काल में कोई भी त्योहार या मांगलिक कार्य नहीं करते हैं। ऐसे में दीपावली का पर्व कब से कब तक मनाया गया? जानिए स ज्योतिषाचार्य पण्डित ओमप्रकाश शुक्लाजी सौजना वाले से-

ग्रहण का समय-

सूर्यग्रहणका समय25 अक्टूबर मंगलवार को शाम 4.29 मिनट पर शुरू होकर शाम 5.42 मिनट पर समाप्त होगा। सूर्यग्रहण के पहले और बाद तक सूतक काल रहता है। सूर्य ग्रहण भारत के साथ-साथ विश्व के कई देशों में दिखाई पडा। इसका प्रभाव भारत देश में बेहद आंशिक रहा।

दीपावली अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार

यह दीपों व रोशनी का प्रकाश महापर्व

24 अक्टूबर सोमवार को उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दिन प्रदोष वियापनी अमावस्या रही और 25 अक्टूबर मंगलवार को सूर्य ग्रहण पड़ा। पंचांग भेद से 25 अक्टूबर मंगलवार को भी अमावस्या रही। परंतु दीपावली रात्रिकालीन पूजा है और 24 अक्टूबर को शाम को अमावस्या तिथि प्रारंभ हो जावेगी। जिसके कारण 24 अक्टूबर को ही पूरे भारत देश में दीपावली मनाई गई।शुभ मुहूर्त में धन वैभव सुख संपदा की।महालक्ष्मी की पूजन लोगों ने पूरे विधि विधान से की।

दरअसल 24 अक्टूबर को चतुर्दशी तिथि शाम 5:29:35 बजे तक रही। इसके बाद सोमवार अमास्या प्रारंभ हो गई थी।जो अगले दिन 25 अक्टूबर मंगलवार तक रही।इसीलिए

24 अक्टूबर सोमवार को पूरी रात दीपावली का पर्व मनाया गया

। दीपावली पर्व की पूजा आरती अमावस्या तिथि की रात में ही होती है। यह रात्रि कालीन पूजा है और 25 अक्टूबर मंगलवार की रात को यह तिथि नहीं रही। यानी 24 अक्टूबर सोमवार को शाम 5:29:35 से दीपावली का पर्व मनाया गया।

पूजन के विशेष मूहर्त इस प्रकार रहे….

पण्डित शुक्ला के अनुसार परदोष बेला शाम 6 बजे से 8. 32बजे तक विर्षव लगन 7.14 से 9.11 तक एवं सिंह लगन मध्य रात्रि 1.42 से 3.57 तक महालक्ष्मी की पूजा की गई। अगले दिन मंगलवार25 अक्टूबर को ग्रहण मोक्ष होने से पहले सूर्यास्त रहा। ग्रस्तास्त रहा। यह दूषित काल माना गया । इसकी सूतक 12 घंटे पूर्व 25 तारीख मंगलवार को अलसुबह को प्4.31 से प्रारंभ होगी जिसके दूसरे दिन सूर्योदय के बाद शुद्धि होती है।सूर्यग्रहण के चलते मंगलवार को सुबह से ही सूतक रहा।इस कारण रायसेन शहर सहित जिलेभर के देवी देवताओं के मंदिरों में रोजाना की तरह पूजन आरती नहीं हुई।बल्कि मन्दिरों के पट बंद रहे।शाम को सूर्यग्रहण का सूतक काल की वजह से शाम साढ़े 6 के बाद शाम 7 बजे पूजन आरती दर्शन हुए।साथ ही गरीबों यतीमों याचकों को दान दक्षिणा दी।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा में जल संसाधन मंत्री पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने बजाई बांसुरी सांसद ढोल बजाते दिखे तो महापौर पूर्व महापौर ने किया आदिवासी नृत्य बुरहानपुर में हुआ भव्या स्वागत

Ravi Sahu

दो माह से प्राथमिक व माध्यमिक शाला आमाझिरी में नहीं बन रहा मिड-डे-मील – प्राथमिक व माध्यमिक शाला घिसी में शाला प्रबंधन समिति ने संभाला मोर्चा

Ravi Sahu

ग्राम पंचायतों में बनाई जा रही ग्राम पंचायत विकास योजना

Ravi Sahu

सीईओ जिला पंचायत के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

स्लग-03-स्वास्थ्य मंत्री ने किया 412 लाख के राजीवनगर रोड का भूमिपूजन, 32 साल से रोड निर्माण को लेकर परेशान थे ग्रामीण भोपाल विदिशा मुख्यमार्ग से 2.60 किलोमीटर लंबा बनेगा रोड,स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी का ग्रामीणजनों ने गांव गांव में फूलमालाओं से किया स्वागत

Ravi Sahu

राठौर समाज महिला मंडल द्वारा धूमधाम से गणगौर कार्यक्रम किया आयोजित

asmitakushwaha

Leave a Comment