Sudarshan Today
Other

तीन ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त किया गया , ट्रैक्टर मालिकों पर नाम मात्र का अर्थ दंड किया गया 

राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम

स्थान। बडदा

श्रीमान से निवेदन है कि दिनांक 01 अप्रैल 2024 को ग्राम बड़दा जनपद पंचायत उमरबन जिला धार मध्य प्रदेश में खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा उत्खनन एवं परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को जप्त किया गया था । उसके बाद भी रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन बंद नहीं किया जा रहा है । रेत माफियाओं पर नाम मात्र का अर्थ दंड किया गया था, इसलिए रेत माफियाओं में हर्ष का माहौल बना हुआ है , क्योंकि रेत माफियाओं द्वारा रेत को महंगे दामों में बेची जाती है एवं भारी मात्रा में मुनाफा कमाया जाता है । रेत माफियाओं द्वारा कम से कम 6 से 7 हजार रुपए प्रति ट्राली के हिसाब से बिक्री किया जाता है । 1 दिन में एक ट्रैक्टर-ट्राली से कम से कम 10 से 15 ट्राली रेत का परिवहन किया जाता है । *रेत माफियाओं के ट्रैक्टर-ट्रालियों को एवं नाविको की नावों को जब तक राज-सात नहीं किया जाएगा तब तक इन रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जाएगा* , क्योंकि उन्हें पता है शासन प्रशासन हमारा कुछ नहीं बिगाड सकता । ज्यादा से ज्यादा नाम मात्र का अर्थ दंड होगा , जिसे हम आसानी से भर देंगे ।

अभी रेत माफियाओं द्वारा धार जिले के मनावर थाना के ग्राम बड़दा से अवैध रेत उत्खनन कर ग्राम में स्थान बदल बदलकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है कभी शरीकपुरा की ओर , कभी शमशान घाट के पास , कभी महाकालेश्वर मंदिर के पास , कभी गंगालई (महाकालेश्वर मंदिर के आगे मलनगांव की ओर)। नाविकों द्वारा उनकी नावों से परिवहन किया जा रहा है एवं वहां से ट्रैक्टर-ट्रालियों द्वारा आस-पास के संपूर्ण क्षेत्र में परिवहन किया जाता है । दोनों जिलों के बीच नर्मदा नदी है जिसमें बहुत भारी मात्रा में रेत रहती है , जिसे रेत माफियाओं द्वारा कभी धार तो कभी बड़वानी जिलों के गांव में सप्लाई किया जाता है ।

इन रेत माफियाओं द्वारा ग्राम की भोली-भाली जनता से आए दिन वाद-विवाद किया जाता है । इन रेत माफियाओं के वाहनों कि अंध गति से कई लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका हैं । जो ग्रामीण इन रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाता है , उसे किसी फर्जी मामले में फसाया जाता है या तो फिर उसके साथ मारपीट की जाती है । बड़दा ग्राम के ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार सीएम हेल्पलाइन , चौकी प्रभारी बाकानेर , थाना प्रभारी मनावर , अनुविभागीय अधिकारी मनावर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय धार , श्रीमान खनिज अधिकारी महोदय धार को शिकायतें की गई है, दिनांक 1 अप्रैल 2024 को खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा तीन ट्रैक्टर-ट्राली जप्त कर उन पर नाम मात्र का अर्थ-दंड किया गया । इन अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह अवैध उत्खनन एवं परिवहन का कार्य चल रहा है । सभी अधिकारियों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन होते हुए वीडियो भेजे जाते हैं लेकिन उन अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में फर्जी निराकरण दिया जाता है एवं शिकायतों को बंद कर दिया जाता है ।

*अतः श्रीमान से निवेदन है कि अवैध रेत को उत्खनन एवं परिवहन करने वाले संपूर्ण नवीको कि नावों को एवं ट्रैक्टर मालिक के ट्रैक्टर-ट्रालीयों को राजसात किया जाए एवं इस अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में जिन लोगों द्वारा सहयोग अथवा मजदूरी किया जा रहा है उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए…*

Related posts

स्वीप मैराथन का आयोजन 03 मई को भटगांव में

Ravi Sahu

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जागरूक करने निकाली रैली

Ravi Sahu

कुएं में गिरकर डूबने से 30 वर्षीय युवक की हुई मौत

Ravi Sahu

नगर पालिका सभागार में बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

बुरहानपुर व शाहपुर की जल प्रदाय योजनाओं के कार्य शीघ्र पूरे होंगे-अर्चना चिटनिस

Ravi Sahu

गांवों में कांग्रेस नेता डॉ शैलेन्द्र कुमार झारिया ने अपने समर्थकों सहित महिलाओं के नारी सम्मान योजनाओं के फार्म भरवाए

Ravi Sahu

Leave a Comment