Sudarshan Today
बैतूलभैंसदेही

देश भर में 1 करोड़ पौधारोपण कर रही ABVP अभियान के पांचवा दिन भैसदेही इकाई ने लगाए 900 पौधे।

भैंसदेही/मनीष राठौर

विकासार्थ विद्यार्थी (Student For Devolopment) 1992 मे अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण संरक्षण एवं विकास की सतत अवधारणा को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के बीच नेतृत्व खड़ा कर समाज को जागृत करने का कार्य कर रही हैl इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए SFD ने देशभर में “वृक्ष मित्रों” का पंजीयन करा कर उन के माध्यम से एक करोड़ वृक्षारोपण करने का महा अभियान लिया हैl

जिसमें बैतूल में भी वृक्ष मित्र पंजीयन कराकर 11000 वृक्षारोपण कराने का संकल्प लिया हैl अभाविप की प्रांत मंत्री सुश्री शालिनी वर्मा जी ने बताया कि आज के वर्तमान समय मे विकास की आधी दौड़ एवं बेतहाश बढती जनसँख्या के कारण पृथ्वी के संसाधनों पर अत्यधिक भार ही गया है बढ़ते प्रदूषण एवं वृक्षों की काटना के कारण हमारे पर्यावरण को अत्यधिक हानि हो चुकी है इन सरो करणों से पृथ्वी का तापमान साल दर बढ़ते ही जा रहा है जिसके कारण हमारे ग्लेशियर भी पिघल रहे है और समय – समय पर हमें प्राकृतिक आपदाओ को देखते हुए इस वर्ष विकासार्थ विद्यार्थी प्रकल्प के मध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्पूर्ण भारत वर्ष में पर्यवारण संरक्षण के प्रति जागरूक लाने हेतु 1 करोड़ वृक्ष लगायगी ! इस ही क्रम में मध्यभारत प्रांत में 15-22 जुलाई तक पौधा रोपण की योजना बनी है जिसके तहत भैसदेही इकाई में विभिन्न स्थानो पर आज 900 से अधिक पौधा रोपण किया गया ।

जिसने मुख्य रूप से अभाविप की प्रांत मंत्री सुश्री शालिनी वर्मा जी,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पियुष वाघमारे, महाविद्यालय अध्यक्ष अक्षय खाड़े, चिन्मय जोशी, हर्षित काकडे,रवी देशमुख,जगदीश घानेकर,ओम मस्की, विवेक घोडकी,दिपक कापसे,आलोक धोटे, गुरूदेव आठोले,निखिल पाण्डे, हिमांशु मस्की, आशुतोष राठौर,शंकेत, शिवी कुशवाहा,दिप्ती पटैया,शारदा परते, मुस्कान अमरूते,ज्योति अमरूते,पुजा चढोकार, नम्रता ढठोरे,रिया शेल्के,आरजु धोटे,प्रिया धोटे, पल्लवी,

Related posts

चेतना अभियान के अंर्तगत जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण

Ravi Sahu

चालीस हजार रुपये एकड़ मुआवजे की मांग:पत्ता गोभी किसानों के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन, मुलताई में जुटेंगे किसान

Ravi Sahu

*गांव में छाया अंधेरा लोग हो रहे परेशान नही बदला ट्रांसफार्मर*

rameshwarlakshne

NIDMT की गणतंत्र दिवस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिव्यांशी ठाकरे ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Ravi Sahu

“एक शातिर नकबजन गिरफ्तार, लगभग एक लाख रूपये का मशरूका बरामद ,” भेजा गया उपजेल मुलताई, आमला पुलिस की कार्यवाही,”

Ravi Sahu

शहर में बढ़ी चोरी की वारदातें, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

asmitakushwaha

Leave a Comment