Sudarshan Today
जबलपुर

पिता की हत्या कर शव को जलाने वाला हत्यारा बेटेको चंद घंटों में किया गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे जबलपुर सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : थाना सिहोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दर्शनी में बेटे द्वारा पिता की हत्या कर जला देने की सूचना पर थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ कुवारी कोल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम दर्शनी सिहोरा ने बताया कि दिनॉक 19-7-2022 की रात 9 बजे उसका बेटा आदेश कोल काम से अपने साथी मनोज पटेल एवं सुरेश पटेल के साथ घर वापस आया तथा मनोज एवं सुरेश पटेल को उनके घर तक छोड़ने चला गया जो लगभग 10 मिनट बाद वापस घर आया, घर मे वह एवं उसके पति रामजी कोल थे। उसके पति रामजी एवं बेटा आदेश दोनों ही शराब पीये हुये थे, आपस में विवाद करने लगे, बेटे आदेश कोल ने गालीगलौज कर हाथ मुक्को से मारपीट कर अपने पिता रामजी कोल को जमीन पर पटक दिया, उसने बीच बचाव करते हुये मारपीट करने से मना किया लेकिन बेटा आदेश नहीं माना, डर के कारण वह घर के बाहर खडी टैक्टर ट्राली कि नीचे छिप गयी, बेटे आदेश ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया, उसके पति एउव बेटा दोनों घर के अंदर ही थे, उसके पति के चिल्लाने की आवाज आ रही थी, आज सुबह लगभग 6-7 बजे उसने अपने बड़े लड़के को पूरी बात बतायी एवं घर आकर घर के दरवाजे को खुलवाया, बेटे आदेश ने दरवाजा खोला वह घर के अंदर पहुंची तो देखा कि घर का बिस्तर एवं अन्य सामान जला हुआ था, खटिया टूटी एवं जली हुई थी, उसके पति जमीन पर पड़े थे जिनके उपर कंबल पडा हुआ था उसने कंबल हटाया तो देखा कि उसके पति आग से जले हुये थे जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके बेटे आदेश ने उसके पति रामजी उम्र 62 वर्ष की हत्या कर जला दिया है।वरिष्ठ अधिकारियों एवं सूचना पर पहुंची एफ.एस.एल. डॉ. नीता जैन की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी बेटे आदेश कोल उम्र 28 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गई । आरोपी बेटे आदेश कोल ने पूछताछ पर बताया कि पिता राम जी कोल बिना वजह शराब पीकर गाली गलौज करते थे, रात में भी जब वह काम से वापस आया तो गालीगलौज करने लगे तो मारपीट करते हुये उसने पिता जी को सिर के बल पटक दिया जिससे पिता रामजी कोल की मृत्यु हो गयी, तो उसने कमरे का दरवाजा बंद कर घर के ओढने-बिछाने आदि के कपडे एकट्ठा कर आग लगा दी ताकि यह लगे कि पिता की मृत्यु आग से जलने से हुई है।थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में हत्यारे बेटे को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटों में पकड़ने में उप निरीक्षक महेंद्र जाटव, सहायक उप निरीक्षक रंजीत सिंह, लालजी, आरक्षक प्रदीप, राजेश पटेल, सुजीत, रमेश मालवीय, हेमंत शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

गैस तस्करी में लिप्त 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 7 घरेलू गैस सिलेण्डर , 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 इलेक्ट्रिक पम्प तथा गैस बिक्री के 720 रूपये जप्त

Ravi Sahu

पत्नि की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

asmitakushwaha

कलेक्टर ने तिरंगा रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

पदमश्री श्रीमती भूरी बाई का सम्मान

Ravi Sahu

शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी वर्षों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण कब होंगें हल

Ravi Sahu

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलपति ने प्रथम योग शिविर का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment