Sudarshan Today
जबलपुर

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलपति ने प्रथम योग शिविर का किया शुभारंभ

 

 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर

-के कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र के मुख्य आतिथ्य में योग विभाग के छात्रों द्वारा 10 दिवसीय योग प्रथम योग शिविर का शुभारंभ सेवा भारती जबलपुर के लाड़ली बसेरा प्रकल्प के प्रांगण में आयोजित किया इस शिविर में अपने उद्बोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा विश्व के वर्तमान परिदृश्य में योग आज जन-जन की आवश्यकता हो गई है आपाधापी की जीवन शैली में स्वयं को स्वयं से जोड़ने के लिए 30 से 40 मिनट के योग को करना आवश्यक हो गया है योग शिक्षार्थियों को इस हेतु समाज में आगे आकर अपना योगदान देना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ भरत तिवारी , डॉ राजेश पांडे, डॉ राकेश गोस्वामी, डॉ रिना मिश्रा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में योग विभाग द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों के साथ-साथ योग की महत्ता पर बल दिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री दामोदर प्रसाद दुबे ,श्री मुकेश तिवारी, तथा वक्ता के रूप में श्री विनोद मिश्रा संचालन प्रमुख लाड़ली बसेरा द्वारा अष्टांग योग के प्रथम दो चरण यम तथा नियम के पालन को अधिसंख्य लोगों में पालन  के महत्व को बतलाते हुए संपूर्ण समाज के शारीरिक मानसिक  स्वास्थ्य से राष्ट्रहित को परिभाषित किया कार्यक्रम में योग विभाग के छात्र शिवराम राहुल साहू , शालीन, कृतिका,शुभी, नीलिमा,नीलम प्रथम 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलपति ने प्रथम योग शिविर का किया शुभारंभ
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र के मुख्य आतिथ्य में योग विभाग के छात्रों द्वारा 10 दिवसीय योग प्रथम योग शिविर का शुभारंभ सेवा भारती जबलपुर के लाड़ली बसेरा प्रकल्प के प्रांगण में आयोजित किया इस शिविर में अपने उद्बोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा विश्व के वर्तमान परिदृश्य में योग आज जन-जन की आवश्यकता हो गई है आपाधापी की जीवन शैली में स्वयं को स्वयं से जोड़ने के लिए 30 से 40 मिनट के योग को करना आवश्यक हो गया है योग शिक्षार्थियों को इस हेतु समाज में आगे आकर अपना योगदान देना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ भरत तिवारी , डॉ राजेश पांडे, डॉ राकेश गोस्वामी, डॉ रिना मिश्रा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में योग विभाग द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों के साथ-साथ योग की महत्ता पर बल दिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री दामोदर प्रसाद दुबे ,श्री मुकेश तिवारी, तथा वक्ता के रूप में श्री विनोद मिश्रा संचालन प्रमुख लाड़ली बसेरा द्वारा अष्टांग योग के प्रथम दो चरण यम तथा नियम के पालन को अधिसंख्य लोगों में पालन के महत्व को बतलाते हुए संपूर्ण समाज के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य से राष्ट्रहित को परिभाषित किया कार्यक्रम में योग विभाग के छात्र शिवराम राहुल साहू , शालीन, कृतिका,शुभी, नीलिमा,नीलम प्रथम 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Related posts

दिल्ली से कॉलेज को नेक ग्रेडिंग देने आए दल को महाविद्यालय ने किया गुमराह

Ravi Sahu

विकासखंड खेलकूद का हुआ आयोजन

asmitakushwaha

किसरोंद सरपंच अखिलेश पटेल द्वारा पीड़िता मुन्नी बाई गौड़ के परिवारजनों को मकान खाली करने दबाव बनाकर भेजे जा रहे कोर्ट नोटिस

Ravi Sahu

सट्टा लिखते सटोरी बरेला पुलिस की गिरफ्त में नगद 5500 रूपये जप्त

Ravi Sahu

मतगणना केन्द्र पर मोबाईल फोन और इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित पान, गुटका और धार दार वस्तुओं को ले जाने पर भी रोक

Ravi Sahu

कचड़े के ढ़ेर से सजी नेकी की दीवार , नगर निगम अधिकारियों ने ली कुंभकरणीय नींद

Ravi Sahu

Leave a Comment