Sudarshan Today
जबलपुर

जबलपुर होम साइंस कॉलेज में अतिथि विद्वानों को नहीं दिया जा रहा आमंत्रण पत्र,आक्रोशित अतिथि विद्वानों द्वारा किया गया आंदोलन

सुदर्शन टुडे जबलपुर संभागी ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर। जहां मध्य प्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों के शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों के आमंत्रण हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश जबलपुर जिले के होम साइंस महिला महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा अतिथि विद्वानों को कॉलेज में आमंत्रित नहीं किया जा रहा है इस गंभीर मुद्दे को लेकर अतिथि विद्वानों में आक्रोश है उनके द्वारा होम साइंस महिला महाविद्यालय की प्राचार्य नंदिता सरकार के विरुद्ध आंदोलन जारी कर दिया है। इस विषय में अतिथि विद्वान स्वाति सिंह ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर के जितने भी सरकारी कॉलेज हैं वहां अतिथि विद्वानों की जॉइनिंग हो चुकी है लेकिन होम साइंस कॉलेज में हम सभी अतिथि विद्वानों को जॉइनिंग नहीं दी जा रही है उन्होंने सरकार से प्रश्न करते हुए कहा है कि आप जो शिक्षा प्रणाली चला रहे हैं उसमें छात्रों की पढ़ाई मुश्किल से कितने महीनों में हो पाती है परीक्षा का समय आते ही हमें घर पर बैठा दिया जाता है कोर्स कंप्लीट करवाने के दबाव से छात्र को मुश्किल से 6 से 7 महीने बस पढ़ाई करवा पाते हैं उन्होंने कॉलेज की प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी सरकारी कॉलेजों में जॉइनिंग हो चुकी है तो हमारे साथ ऐसा व्यवहार क्यों ?वही अतिथि विद्वान मोनिका अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा वेतनमान 1,500 रुपए है किंतु यह हमें ₹1000 मात्र वेतन देते हैं हमारे द्वारा प्राचार्य के साथ-साथ कलेक्टर व एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया उनके द्वारा कॉलेज में संपर्क किया गया किंतु प्राचार्य उसके बाद भी हमारी अपील को अनदेखा कर रही है।वहीं दूसरी ओर कॉलेज की प्राचार्य नंदिता सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए हमारी मीडिया टीम को बताया कि छात्राएं अभी कॉलेज में उपस्थित नहीं है जैसे ही छात्राएं आएंगी और विषयों की समय सारणी बन जाएगी उसके पश्चात ही उनके द्वारा अतिथि विद्वानों को आमंत्रित कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि अतिथि विद्वानों को वेतनमान उनके कार्य खंड के अनुसार दिया जाता है व उसी के अनुसार आमंत्रित भी किया जाता है।

Related posts

बी. पी. पाठक म.प्र. स्टेनोग्राफर संघ जबलपुर के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त

Ravi Sahu

गोल्ड पैलेस ज्वेलर्स में हुई लूट के आरोपी हिमांशु यादव को पुलिस ने चंद घंटों में धर दबोचा

Ravi Sahu

कार्यालयीन कार्य दिवस की भांति शैक्षणिक कार्य दिवस भी 5 दिन का हो जब कार्यालय 5 दिवस तो स्कूल 6 दिवस क्यों?

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश गटका टीम दल राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुए रवाना

Ravi Sahu

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई संपन्न चुनावी कार्यक्रम एवं आयोग के दिशा-निर्देशों की दी गई जानकारी

Ravi Sahu

महापौर के आश्वासन पर मेडीकल का घेराव स्थगित,नगर निगम में कामकाज ठप्प , कर्मचारियों में भारी आकोश

Ravi Sahu

Leave a Comment