Sudarshan Today
जबलपुर

गोल्ड पैलेस ज्वेलर्स में हुई लूट के आरोपी हिमांशु यादव को पुलिस ने चंद घंटों में धर दबोचा

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर: छीने हुये सोने के 2 तोला वजनी टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि थाना केण्ट अंतर्गत आज दिनांक 13-7-22 को दोपहर में सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप मे लूट होने की सूचना पर थाना प्रभारी कैंट अरविंद चौबे हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुंचे, जहॉ कृष्णा सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी गढ़ा ने बताया कि उसके पिता की गोल्ड पैलेस ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी की दुकान सदर मेन रोड पर है पिताजी का स्वाथ्य खराब होने के कारण पिछले एक माह से वह दुकान पर बैठता है दुकान सुवह लगभग 11 बजे खोलता है आज प्रतिदिन की तरह दुकान खोलकर दुकान पर बैठा था दोपहर लगभग 1-40 बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया एवं कान के सोने के टाप्स दिखाने को कहा उसने पसंद करने के लिये सोने के टाप्स सामने रख दिये इसके बाद उक्त व्यक्ति ने 2 जोड़ी चुनकर खरीदने हेतु फायनल कर दिये एवं जेब से पैसे निकालकर बिलिंग करने को कहा,वह कच्चे में हिसाब करने लगा एवं अपना चश्मा उतारा, चश्मा उतारते ही उक्त व्यक्ति ने हाथ में लिया लाल मिर्च पावडर उसकी आंखों में झौंक दिया , जब तक वह सम्भलता तब तक काउण्टर पर रखे 6-7 जोड़ी सोने के टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये के उठाकर दुकान से भाग गया। उक्त व्यक्ति सफेद रंग की एक्सेस 125 गाड़ी से आया था तथा एक्सेस से गणैश चौक तरफ भाग गया। गाड़ी मेें नम्बर नहीं था। व्यक्ति मास्क लगाये था। सफेद रंग की शर्ट एवं नीली जींस पहने था । घटित हुई घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने कृष्णा सोनी से विस्तृत चर्चा करते हुये लुटेरे के सम्बंध में पतासाजी करने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से सर्च करने हेतु भी आदेशित किया गया। थाना प्रभारी कैंट श्री आरविंद चौबे कें नेतृत्व में क्राईम ब्राचं एवं थाना स्टाफ की टीमें गठित कर एक्सिस सवार लुटेरे की पतासाजी हेतु लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा कन्ट्रोलरूम से प्रमुख तिराहे चौराहों पर लगे कैमरो के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज को जबलपुर पुलिस वाट्सअप ग्रुप एवं चीता मोबाईल तथा उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक के ग्रुप में फारवर्ड करते हुये सभी थाना प्रभारियों को थाने के ग्रुप में फारवर्ड करने हेतु वायरलैस सैट के माध्यम से बताते हुये लुटेरे की पहचान करवाने हेतु निर्देशित किया गया। मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये संदेही हिमांशू यादव पिता अवधेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी राममंदिर के पीछे उडिया मोहल्ला को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो मिर्च पाउडर ऑख में फेंक कर लूट करना स्वीकार किया, हिमांशू यादव की निशादेही पर सोने के साढे छैं जोडी (13 नग) कान के टाप्स वजनी लगभग 2 तोला कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एसयू 0661 है जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। लूट के आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटों में पकडने में थाना प्रभारी कैंट अरविंद चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक गनपत मस्कोले, कन्हैया चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, राजा बाबू सोनकर, आरक्षक शक्ति सनोडिया, अंजीत सिंह, नरेन्द्र मौर्य, राम शर्मा, दिनेश बघेल एवं सी.सी.टी.व्ही. कन्ट्रोलरूम के आरक्षक अर्जुन मिश्रा, महिला आरक्षक पूर्णिमा चौधरी तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

पोदार इंटरनेशनल स्कूल,जबलपुर ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘फिट इंडिया साइक्लोथॉन’ का किया आयोजन किया

Ravi Sahu

आयुर्वेद महाविद्यालय जबलपुर में स्वर्ण प्राशन संस्कार संपन्न

Ravi Sahu

मास्क लगाओ कोरोना भगाओ-हेलमेट लगाओं जान बचाओं अभियान का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

Ravi Sahu

उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा रिक्शा चालक के चेहरों में आई मुस्कान 

asmitakushwaha

मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी के द्वारा एकेडमी के संस्थापक राजकुमार यादव को श्रीफल भेंट कर धूमधाम मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

asmitakushwaha

पौध-रोपण कर हम जिन्दगी रोपते हैं मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर में लगाए नीम और बरगद के पौधे

Ravi Sahu

Leave a Comment