Sudarshan Today
जबलपुरदेश

मास्क लगाओ कोरोना भगाओ-हेलमेट लगाओं जान बचाओं अभियान का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने जन-जागरूकता अभियान

जबलपुर जिला ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : जन-जागरूकता अभियान मास्क लगाओ कोरोना भगाओ-हेलमेट लगाओं जान बचाओं के अंतर्गत यातायात संबंधी फ्लैक्स एवं पोस्टर से सुसज्जित यातायात रथ को संपूर्ण शहर में जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि यातायात पुलिस के द्वारा शहर में जन-जागरूकता अभियान मास्क लगाओ कोरोना भगाओ-हेलमेट लगाओं जान बचाओं शुरू किया गया है जिसमें मास्क न लगाकर चलने वाले राहगीरों को मास्क, सैनिटाइजर एवं गुलाब का फूल भेंट किया गया ।

शहर में कोरोना के बढ़ते मामले तथा सड़क दुर्घटनाओं मे हो रही लगातार बढ़त को रोकने हेतु संस्कारधानीवासियो से कोरोना गाईडलाईन एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई साथ ही संस्कारधानी वासियों को समझाइश दी गई कि जीवन मे यातायात नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है, यातायात नियमों की कभी भी अनदेखी न करें, क्योंकि जिंदगी अनमोल है, वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, साथ ही जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर लगायें, भीड़भाड़ का हिस्सा न बनें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल, गोपाल खाण्डेकर , उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर, पंकज परमार, थाना प्रभारी यातायात हेमंत बरहैया, श्रीमति पल्लवी पांडे, मोहन सिंह ठाकुर, विजन जबलपुर एनजीओ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, युवा ट्रैफिक फोर्स एवं प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव स्मृति भवन भंवरताल/कटंगा के सदस्य तथा यातायात के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

चोरी की रेत का अवैध परिवहन करते हुये आरोपी टैक्टर चालक गिरफ्तार, टैक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित जप्त

asmitakushwaha

शादी के बंधन में जल्द बंधेंगे राजनीतिक विचारक विकास दादा

asmitakushwaha

दिल्ली बवाल के बाद सीएम योगी का फैसला 4 मई तक पुलिस की सभी छुट्टियां रद्द अनुमति जुलूस नहीं |

asmitakushwaha

रोजगार मेला का आयोजन आज

Ravi Sahu

फिर बदला मौसम का मिजाज: रात को बारिश के बाद सुबह बादले छंटे, धूप खिली, आज और कल बारिश की संभावना

Admin

कार्यकर्ताओं की ताकत से पंचायत एवं निकाय चुनाव

Ravi Sahu

Leave a Comment