Sudarshan Today
जबलपुर

शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी वर्षों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण कब होंगें हल

संभागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर। म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया राज्य शासन द्वारा मृत लोक सेवकों के आश्रित परिवार के सदस्यों को यथा शीध्र अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने का प्रावधान है। किन्तु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर में आज भी सैंकडों शिक्षकों, अध्यापक संवर्ग, एवं लिपिक सवंर्ग एवं भृत्य सवंर्ग के मृत लोक सेवकों के आश्रित परिवार के सदस्यों अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण वर्षो से अनावश्यक ही लंबित रखे गये हैं। प्राथमिक शाला शिक्षक विज्ञान के सैंकड़ों पद रिक्त होने तथा अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन पूर्ण होने के बाद भी अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी नहीं किये जा रहें है। प्रकरण पूर्ण होने के बाद भी प्रकरण लंबित रखा जाना कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करता है। मृत लोक सेवकों का आश्रित परिवार कार्यालय की लचर व्यवस्था के चलते आर्थिक तंगी से गुजरने मजबूर हैं। सर्वाधिक विपत्ति उन आश्रित परिवारों को है जिन्हें पेंशन एवं ग्रेज्युटी के पात्रता नहीं है, वह आश्रित परिवार अनुकम्पा नियुक्ति पर ही निर्भर हैं।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह मन्सूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, वीरेन्द्र चन्देल, एस.पी.वाथरे, चूरामन गुर्जर, मनोज सिंह, मुकेश मिश्रा, राजेश चतुर्वेदी, तुपेन्द्र सिंह सेंगर, परशुराम वितारी, गोविन्द विल्थर, डी.डी.गुप्ता, रजनीश तिवारी, मनोज खन्ना, राकेश राव, सत्येन्द्र ठाकुर कमलेश यादव, पंकज जायसवाल, सतीश देशमुख, योगेश कपूर, रामकृष्ण तिवारी, गणेश शुक्ला, अभिषेक वर्मा, शेर सिंह, दिलराज झारिया, कमलेश कोरी, रफीक खान, आदि ने कलेक्टर जबलपुर से मांग की है कि शिक्षा विभाग में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करते हुए आश्रित परिवारों को राहत दी जाये।

Related posts

जिला स्तरीय ग्रीष्म कालीन कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप का शुभारंभ कल से

Ravi Sahu

नर्मदा, जंगल और शिक्षा का व्यवसायीकरण बंद हो : विवेक अवस्थी

Ravi Sahu

पौध-रोपण कर हम जिन्दगी रोपते हैं मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर में लगाए नीम और बरगद के पौधे

Ravi Sahu

नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर स्ट्रांगरूम एवं मतदान सामाग्री वितरण स्थल का लिया जायजा

Ravi Sahu

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन व 4 लाख रूपये के साथ बरेला पुलिस की गिरफ्त में

Ravi Sahu

Leave a Comment