Sudarshan Today
जबलपुर

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन व 4 लाख रूपये के साथ बरेला पुलिस की गिरफ्त में

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जबलपुर : 5 शातिर वाहन चोरो को बरेला पुलिस ने धर दबोचा ,7 दुपहिया वाहन किये गये जप्त।

हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाईवे पुल के नीचे मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमएच1056 लिये हुये मोटर सायकिल बेचने की फिराक मे ग्राहक के इंतजार मे खड़ा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये नम्बर की मोटर सायकिल लिये हुये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विकास ठाकुर निवासी बिलहरी बताया ली हुई मोटर सायकिल के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात पास मे न होना बताया सघन पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकिल गौर क्षेत्र अंतर्गत कलारी के पास से चोरी करना स्वीकार करते हुये एक अन्य चुराई हुई मोटर सायकिल स्वयं के घर पर रखी होना बताया एवं 2 मोटर सायकिल चुराकर बलराम यादव को 4-4 हजार रूपये में बेचना तथा एक मोटर सायकिल अपने साथी रोहित चौबे के साथ ग्वारीघाट से चोरी करना एवं उक्त मोटर सायकिल रोहित के पास होना बताया, आरोपी की निशादेही पर घर पर रखी मोटर सायकिल क्रंमाक एमपी 20 एन क्यू 8220 जप्त करते हुये सरगर्मी से तलाश कर बलराम यादव को अभिरक्षा मे लेते हुये बलराम यादव से मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमएच 0962 एवं एमपी 20 एमजी 3567 जप्त की गयी इसी प्रकार रोहित चौबे को अभिरक्षा में लेते हुये रोहित चौबे की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकिल एमपी 20 एमआर 6433 जप्त करते हुये आरोपी विवेक तिवारी से बिना नम्बर की स्प्लेण्डर मोटर सायकिल एवं अमन तिवारी को अभिरक्षा में लेते हुये अमन तिवारी की निशादेही पर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमएन 6557 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379,411भा. द. वि. के तहत कार्यवाही करते हुए अपराधों में विधिवत गिरफ्तारी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये वाहन जप्त करने में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, अरविंद श्रीवास्तव, संतोष दीक्षित मानस उपाध्याय, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

Related posts

विकासखंड स्तर पर बनने वाले अस्थाई स्ट्रांग रूम में लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरे

asmitakushwaha

नि:स्वार्थ भाव के साथ सुधीर सोनू दुबे कर रहे समाज सेवा

Ravi Sahu

एक एकड़ से ज्यादा दायरे में फैला एक वटवृक्ष नाम ही है वटे्श्वर धाम पिपरिया

Ravi Sahu

हनुमान जी की रसोई संस्था के द्वारा जरुरतमंद राहगीरों व रिक्शा चालकों को निरन्तर प्रदान किया जा रहा निःशुल्क भोजन

Ravi Sahu

एन .ई.एस. विधि महाविधालय की छात्रा निशी वासवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया महाविद्यालय में टॉप 

Ravi Sahu

नगर निगम चुनाव का हवाला देकर अपने कार्यों से मुंह फेर रहे नगर परिषद बरेला के आला अधिकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment