Sudarshan Today
बदनावर

स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव धूमधाम से नगर में निकाली गई कलश यात्रा

बदनावर। नगर के रावतसेरी में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन नगर में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। यह आयोजन 4 जून तक चलेगा। स्वर्ण कलश महोत्सव के तहत मंगलवार से पंच कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ शुरू हो गया है। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू हुई।

बैंडबाजों व ढोल ढमाकों के साथ निकली यात्रा के आगे आगे अश्वरोही पर युवा सवार थे। इसके पीछे बालिकाएं व युवतियां कलश उठाकर चल रही थी। यात्रा में राजपूत समाज के समाजजन राजपूतानी भेषभूषा में शामिल हुए। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुन मंदिर पहुंगी।

इस मौके पर यात्रा का नगर में श्री गणेश व्यायाम शाला, सोमेश्वर भक्त मंडल, बाला जी ग्रुप, विनोद जाट मित्र मंडल, मुस्लिम समाज, ज्ञानदीप मंडल आदि संस्थाओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा को लेकर नगर में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ रहा। यात्रा समापन के पश्चात मंदिर पर पंच कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ शुरू हुआ। आयोजन पंडित कांतिलाल जोशी के आचार्यत्व में होगा। सवर्ण कलश स्थापना महोत्सव 4 जून तक चलेगा। अंतिम दिन सवर्ण कलश विधि विधान स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। पूर्णाहुति के अवसर पर भंडारा भी आयोजित किया जाएगा आयोजक महिपावत पंवार परिवार है।

Related posts

सोमानी ने किया भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में व्यक्तिगत जनसंपर्क

Ravi Sahu

जनपद सभाकक्ष में निकाय चुनाव संबंधित बैठक संपन्न

asmitakushwaha

स्वावलंबी भारत अभियान को लेकर उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन 

Ravi Sahu

भारत जोड़ो उप यात्रा की शुरुआत भेसोला चौपाटी से हुई

Ravi Sahu

निकाय चुनाव मे सक्रिय हुए गुर्जर सक्रिय होने पर भाजपा को मिलेगा फायदा

Ravi Sahu

श्री लक्ष्मी नरसिंह महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन में भक्तगण झूम उठे।

Ravi Sahu

Leave a Comment