Sudarshan Today
बदनावर

श्री लक्ष्मी नरसिंह महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन में भक्तगण झूम उठे।

बदनावर।बखतगढ़ समीपस्थ ग्राम सेमलिया छौ की पुल, टोल नाके के पास ग्राम सेमलिया,कलोला, छोटी छो, बड़ी छो, बोराली, कठोडींया, खेड़ी, साकतली, घटगारा, रतनपुरा, बामाखेड़ी, पीपलीया,बखतगढ़ आदि ग्राम के श्रद्धालुओं द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया गया जिसमें महंत श्री श्री 1008 श्री भरतशरण मोनी जी महाराज जी वृंदावन धाम के सानिध्य में श्री रणजीत हनुमान मंदिर छौ की पुल पर श्री लक्ष्मी नरसिंह महायज्ञ 51 कुंडा आत्मक और साथ ही श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा एवं श्री संत सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें समस्त धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं द्वारा धर्म का लाभ दिया गया नवग्रह पीड़ा, पित्र पीड़ा, भूत प्रेत व्याधि, मंगल, शनि, आदि ग्रहों की से मुक्ति पाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग प्रदान कर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया जिसमें शुरू कलश यात्रा गंगा पूजन, हेमाद्री स्नान, मंडप प्रवेश, देव पूजन प्रतिदिन कार, आरणी मंथन, यज्ञ आहुति प्रदान कर यज्ञ के जज मानो द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया । प्रतिदिन भोजन प्रसादी के साथ फलाहार का भी वितरण किया गया यज्ञ के पश्चात श्री राम कथा का आयोजन व यज्ञ के पूर्व श्रीमद् भागवत कथा श्री गगन देवाचार्य जी महाराज वृंदावन के मुखारविंद से कथा का आयोजन हुआ । जिसमें भक्त और श्रद्धालु द्वारा कथा का स्मरण किया गया। यज्ञ के आचार्य श्री लक्ष्मी नारायण जी शास्त्री, श्री उपाध्याय जी, पुरोहित जी महाराज के सानिध्य में 51 कुडिय यज्ञ का आयोजन हुआ । जिसमें प्रतिदिन यजमान और द्वारा घी और शांकल्य कि आहुति प्रतिदिन दी गई इस आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर इस गर्मी के मौसम में करीब 1 माह से लगे हुए थे। और इस धार्मिक आयोजन को अपना पूर्ण रूप से समय लेकर धर्म का लाभ लेकर आखरी दिन गंगाजल पूर्णाहुति के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री उद्योग विभाग श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने आशीर्वाद लेकर यज्ञ के दर्शन परिक्रमा लगा कर भागवत प्रवक्ता और व्याज के गादी के दर्शन किए गुरु जी से आशीर्वाद लेकर धर्म का लाभ लिया । राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन के श्री राजेश अग्रवाल ने भी इस धार्मिक आयोजन में पहुंचकर महा आरती के दर्शन किए इस संपूर्ण धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन भंडारे के साथ ठंडे पानी चाय नाश्ता आदि सभी श्रद्धालुओं के लिए सेवा भाव के साथ कार्य किया और इस धार्मिक आयोजन को भव्य रूप देकर सफल बनाया जिसमें महंत श्री मार्गदर्शन सराहनीय रहा।

Related posts

फिर झमाझम बारिश का दौर कुछ किसान खुश तो कुछ मायूस

Ravi Sahu

जान जोखिम में डाल कर करते है यात्रा छात्र छात्रओ को भी खतरा

Ravi Sahu

89 सरपंच 25 जनपद सदस्यों के परिणाम हुए घोषित

Ravi Sahu

मधुबाला पगारिया का 69 घंटे का संथारा के साथ अरिहंत शरण हो गया

Ravi Sahu

गुरु पूर्णिमा पर गुरु का किया सम्मान गुरु के भक्तों का लगा आश्रमों में ताता

asmitakushwaha

शिक्षकों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से हेलीपेड पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया

Ravi Sahu

Leave a Comment